बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) की 14 जून, 2020 को मौत हो गई थी. उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड किया था. सुशांत के सुसाइड को लेकर उनके परिवार के लोग और फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. बिहार सरकार की अपील पर सीबीआई इस मामले की जांच करने लगी. लगभग 18 महीने बीत चुके हैं, लेकिन सुशांत के फैंस अभी भी उन्हें न्याय दिलाने का कैंपेन चला रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लेटेस्ट पोस्ट में फिर से न्याय की अपील की है. कीर्ति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और सुशांत के जन्मदिन से पहले न्याय की अपील की.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Sister Shweta Singh Kirti) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत एक्टर की याद में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने भाई के फैंस से ‘सुशांत की याद में सोशल मीडिया को पीले रंग में रंगने’ की अपील की. वीडियो में देख सकते हैं कि ‘हम न्याय के लिए लड़ेंगे’ और ‘हम सवाल पूछते रहेंगे’ लिखा है. सुशांत की तस्वीर के साथ उनके फैंस उनके लिए न्याय की अपील करते हुए दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में हैशटैग ‘जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत’ (Justice For Sushant Singh Rajput) दिख रहा है. बैकग्राउंड में फिल्म ‘केदारनाथ’ का सॉन्ग ‘नमो नमो’ भी चल रहा है. श्वेता सिंह कीर्ति के इस वीडियो खूब लाइक मिल रहे हैं और फैंस भी इस वीडियो को देखने के बाद काफी इमोशनल भी हो रहे हैं. वीडियो पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस दिल और रोने वाले इमोजी के साथ ‘जस्टिस फॉर सुशांत’ कमेंट कर रहे हैं.
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti Campaign) ने सुशांत के फैन्स से भी सुशांत की फोटो के साथ सेल्फी लेने की अपील की है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन 21 जनवरी को है. उनकी बहन ने जनवरी को सुशांत का महीनेा बताया है. श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”मेरा दिल, मेरी आत्मा, मेरी दुनिया, मेरा बेस्ट फ्रेंड, और मेरा सबकुछ. हैशटैग जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत, हैशटैग सेल्फी फोर एसएसआर, हैशटैग सुशांत मंथ.”
श्वेता सिंह कीर्ति ने आगे लिखा,”चलो, सुशांत की याद में सोशल मीडिया को पीले रंग में रंगते हैं.” श्वेता ने क्रिसमस से पहले भी सुशांत की याद में एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने अपने भाई और दिवंगत एक्टर के वापसी की कामना की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shweta singh kirti, Sushant singh Rajput