बेशरम रंग सॉन्ग में दीपिका पादुकोण ने पहनी थी भगवा बिकिनी.
मुंबईः पिछले महीने रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर ‘पठान’ साल की सबसे जबरदस्त फिल्मों में से एक रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम (John Abraham), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और आशुतोष राणा भी अहम रोल में थे. लेकिन, फिल्म के एक्शन सीन, गाने और दीपिका पादुकोण के जबरदस्त अंदाज के अलावा एक और चीज की खूब चर्चा रही, वह थी अभिनेत्री की ‘भगवा बिकिनी’ (Bhagwa Bikini).
दीपिका ने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) में ये बिकिनी पहनी थी, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल्स ने घेर लिया. कई दलों ने भी अभिनेत्री के बिकिनी के रंग पर आपत्ति जाहिर की. लेकिन, फिल्म की कास्ट सहित पूरी टीम ने इस विवाद पर चुप्पी साध रखी. हालांकि, अब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पहली बार इस विवाद पर खुलकर बात की है.
सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में भगवा बिकिनी विवाद पर खुलकर बात की. डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने गाने के लिए भगवा रंग की बिकिनी क्यों चुनी और पूरे विवाद पर चुप रहना बेहतर क्यों समझा. सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि ‘फिल्म और बेशरम रंग में ऐसा कुछ भी नहीं था, जो आगे जाकर किसी तरह का विवाद खड़ा करता. इसलिए उन्हें या उनकी टीम के किसी सदस्य को कोई डर नहीं था.’
सिद्धार्थ आनंद ने पूरे विवाद पर खुलकर बात की और कहा- ‘हम किसी भी बात को लेकर डरे नहीं थे, क्योंकि हमे अच्छे से पता था कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.’ यही नहीं, ‘पठान बॉयकॉट’ पर भी डायरेक्टर ने रिएक्शन दिया और इसे सिर्फ ‘कोरी अफवाह’ बताया. पठान की रिलीज के बाद ये पहली बार है जब सिद्धार्थ आनंद ने ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर हुए विवाद पर रिएक्शन दिया है.
दीपिका पादुकोण के लिए कैसे चुनी ‘भगवा बिकिनी’?
डायरेक्टर आगे कहते हैं- ‘हम स्पेन में थे, तभी मैंने रैंडमली उस कॉस्ट्यूम को चुना. हमने कभी इस पर बहुत ज्यादा विचार नहीं किया क्योंकि, रंग अच्छा लग रहा था. धूप, हरी घास और नीले पानी के बीच भगवा रंग काफी अच्छा लग रहा था. हमारे दिमाग में ख्याल आया कि जब दर्शक इसे देखेंगे तो उन्हें ये अच्छा लगेगा. हमारा इरादा गलत नहीं था और ना ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहते थे और इसका प्रमाण फिल्म की सफलता देती है.’
.
Tags: Bollywood, Deepika padukone, Entertainment, Pathan