वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को बताया इंटेलिजेंट क्रिमिनल, रिया की कर रहा मदद
Agency:News18Hindi
Last Updated:
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने एक्टर के दोस्त और फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) पर जमकर हमला बोला है.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है. वहीं, सीबीआई ने एक्टर के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से गुरुवार को लगातार सातवें दिन पूछताछ की. मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. अब इस मामले में एक्टर के पिता के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने सुशांत के फ्लैटमेटसुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सिद्धार्थ को 'इंटेलिजेंट क्रिमिनल' करार दिया है.
सुशांत केस में सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका बेहद संदिग्ध
विकास सिंह ने कहा, ''सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका बेहद संदिग्ध हैं. वह बहुत 'इंटेलिजेंट क्रिमिनल' है. उसने क्या किया कि जब तक परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई थी, तब तक वह उनसे नियमित रूप से बातचीत कर रहा था. वहीं, उनकी मदद भी कर रहा था. लेकिन, जैसे ही एफआईआर दर्ज हुई, उसने रिया चक्रवर्ती की मदद करनी शुरू कर दी.
उन्होंने आगे बताया, ''जिस तरह से उसने एफआईआर दर्ज करवाने के बाद व्यवहार किया है, वह रिया का ईमेल लिख रहा है जबकि वह (रिया) एक नामजद आरोपी है. इस तरह से नामजद आरोपी की मदद करना रिया और उसके बीच की जटिलता को दर्शाता है. हिरासत में पूछताछ के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी.''
सुशांत केस में सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका बेहद संदिग्ध
विकास सिंह ने कहा, ''सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका बेहद संदिग्ध हैं. वह बहुत 'इंटेलिजेंट क्रिमिनल' है. उसने क्या किया कि जब तक परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई थी, तब तक वह उनसे नियमित रूप से बातचीत कर रहा था. वहीं, उनकी मदद भी कर रहा था. लेकिन, जैसे ही एफआईआर दर्ज हुई, उसने रिया चक्रवर्ती की मदद करनी शुरू कर दी.
उन्होंने आगे बताया, ''जिस तरह से उसने एफआईआर दर्ज करवाने के बाद व्यवहार किया है, वह रिया का ईमेल लिख रहा है जबकि वह (रिया) एक नामजद आरोपी है. इस तरह से नामजद आरोपी की मदद करना रिया और उसके बीच की जटिलता को दर्शाता है. हिरासत में पूछताछ के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी.''
Siddharth Pithani is extremely dubious. He is a very intelligent criminal. What he did was, until FIR was registered by family he was talking to them regularly and trying to help them. The moment FIR was registered, he started helping Rhea: Lawyer of #SushantSinghRajput's father pic.twitter.com/dVTYyNmeFD
— ANI (@ANI) August 12, 2020
सुशांत का शव 14 जून को उनके फ्लैट में मिला था
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट में मिला था. पिछले महीने पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में एक्ट्रेस और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद पटना पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई गई थी. पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के अनुरोध पर यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था. जिसके बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें