सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का वेन्यू और गेस्ट लिस्ट आया सामने.
मुंबई: बॉलीवुड में एक और जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) साल 2023 का आगाज अपनी शादी के साथ करने वाले हैं. ऐसे में बी-टाउन के लोगों के साथ-साथ फैंस को भी इस खबर के ऑफिशियल होने का इंतजार है. इस बीच इनकी शादी के डिटेल्स सुर्खियां बटोर रही है. शादी की गेस्ट लिस्ट भी आ गई हैं, हालांकि कियारा और सिद्धार्थ की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
पहले इनकी शादी दिल्ली में होने की खबर थी लेकिन अब रिपोर्ट आई है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी चंडीगढ़ के 5 स्टार होटल में होगी. इसी बीच शादी के गेस्ट लिस्ट लीक हो गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, करण जौहर, अश्वनी यार्डे जैसे सेलिब्रिटी शादी में शिरकत करने वाले हैं.
चंडीगढ़ में होगी सिद्धार्थ और कियारा की शादी
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की डेट तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो शाजी चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास होटल में होगी. इसके बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे. फैंस पल-पल की अपडेट जानने के लिए बेकरार हैं, जबकि कियारा और सिद्धार्थ की तरफ से अभी तक कोई खबर नहीं आई है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा को अच्छा दोस्त मानती हैं कियारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बॉन्डिंग पर ई टाइम्स से बात करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा था कि ‘एक को-स्टार की तरह सिद्धार्थ बहुत फोकस्ड है. वह बहुत पढ़ते हैं और पूरी तैयारी करते हैं. इसीलिए मैं उनके साथ फिल्म करना पसंद करती हूं. इस लिहाज से हम एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. एक फ्रेंड के चौर पर मैं कहूंगी कि इंडस्ट्री में वह मेरे क्लोज फ्रेंड्स में से एक हैं. वह जिंदादिल हैं और उनका साथ मजेदार होता है’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kiara Advani, Sidharth Malhotra