होम /न्यूज /मनोरंजन /इस ‘कन्हैया’ को मिल गई है अब परमानेंट ‘राधा’, बूझो तो जानें, कौन है ये मुरलीवाला ?

इस ‘कन्हैया’ को मिल गई है अब परमानेंट ‘राधा’, बूझो तो जानें, कौन है ये मुरलीवाला ?

अब बॉलीवुड का प्रॉमिसिंग एक्टर है ये प्यारा बच्चा.

अब बॉलीवुड का प्रॉमिसिंग एक्टर है ये प्यारा बच्चा.

Guess The Celeb: फेमस एक्टर के बचपन की तस्वीर सामने आई है. ये बच्चा आज फिल्म इंडस्ट्री का प्रॉमिसिंग एक्टर है. इन दिनों ...अधिक पढ़ें

मुंबई: अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. उनकी फैमिली, पढ़ाई-लिखाई के अलावा बचपन के बारे में जानना चाहते हैं. बचपन चाहे आम आदमी का हो या सेलिब्रिटी का,कुछ बातें कॉमन रहती हैं. अधिकतर लोग अपने छोटे बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कन्हैया की तरह सजा-धजा कर तैयार करते हैं. इस तस्वीर में नजर आ बच्चे की मम्मी ने भी यही किया. पीले रंग की धोती पहने, हाथों में बांसुरी लिए ये बच्चा आज बॉलीवुड का प्रॉमिसिंग एक्टर है. इतना ही नहीं जैसलमेर में धूमधाम के साथ शाही ब्याह रचाने के बाद सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है’.

आपने बिल्कुल ठीक समझा, ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. दिल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ ने मुंबई की रहने वाली और बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस को अपना जीवन साथी बना लिया है. दिल्ली में पैदा हुए सिद्धार्थ की मम्मी भी, हर मां की तरह अपने लाडले को कान्हा की वेशभूषा में सजाया करती थीं.

कन्हैया बने सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने बचपन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. घर के बाहर लॉन में खड़े होकर खिंचवाई गई तस्वीर पर शर्तिया प्यारी दुल्हनिया कियारा आडवाणी को भी प्यार आ जाएगा. एक्टर ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर खिंचवाई गई अपनी यादगार तस्वीर शेयर की थी.

sidharth malhotra post

(फोटो साभार: sidmalhotra/Instagram)

18 साल से सिद्धार्थ ने शुरू कर दी थी मॉडलिंग

मात्र 18 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. सिद्धार्थ ने करण जौहर के साथ फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मी दुनिया में कदम रखा. फिर करण ने उन्हें साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से पर्दे पर उतारा. इसके बाद तो सिद्धार्थ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढ़िए-असल जिंदगी में भी ‘गुंडागर्दी’ करते थे किरण कुमार, एक मुलाकात ने बदली जिंदगी, बन गए बॉलीवुड के खूंखार विलेन

जिंदगी के नए सफर पर सिद्धार्थ-कियारा

अब सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा के साथ जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से शादी कर ली है. दोनों में अपनी शादी में शामिल हुए सभी मेहमानों का आभार जताया है. हालांकि शादी से पहले कियारा या सिद्धार्थ ने अपने रिलेशनशिप को कभी सार्वजनिक नहीं किया था. दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते थे, लेकिन रिलेशनशिप की बात जाहिर नहीं की. दोनों की जोड़ी ‘शेरशाह’ फिल्म में बहुत पसंद की गई. सिद्धार्थ से कियारा करीब 7 साल छोटी हैं.

Tags: Entertainment, Entertainment Throwback, Kiara Advani, Sidharth Malhotra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें