जैसलमेर में होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी.
मुंबई. बॉलीवुड के लिए यह साल खुशियों से भरा लग रहा है. एक तरफ शाहरुख खान की ‘पठान’ नए रिकॉर्ड बना रही है. वहीं, दूसरी तरफ कई सेलेब कपल इस साल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं. केएल राहुल-अथिया शेट्टी (KL Rahul-Athiya Shetty) और मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा (Masaba Gupta-Satydeep Mishra) के बाद अब बॉलीवुड की ‘शेरशाह’ जोड़ी विवाह बंधन में बंधने वाली है. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जल्द ही नए जीवन की शुरुआत करने वाले हैं. राजस्थान के जैसलमेर में यह कपल शादी करेगा और इसके लिए वेन्यू पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस बीच कियारा के वेडिंग आउटफिट को लेकर एक इनसाइड डिटेल सामने आई है.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के बाद अब कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी शादी के लिए राजस्थान को चुना है. दोनों की शादी जैसलमेर (Jaisalmer) के सूर्यगढ़ (Suryagarh) में होने जा रही है. इसे ‘गेटवे टू दि थार डेजर्ट’ (Gateway to the Thar Desert) भी कहा जाता है. शादी की तैयारियों में इस सेलेब्रिटी कपल के वेडिंग आउटफिट को लेकर भी खास तैयारी की गई है. अन्य एक्ट्रेसेज की तरह कियारा ने अपने वेडिंग लहंगे के लिए फैशन डिजाइन सब्यसाची मुखर्जी को चूज नहीं किया है. इंडियाटुडे की एक खबर के अनुसार, कियारा ने मनीष मल्होत्रा को यह जिम्मेदारी दी है.
‘प्यार’ का रंग है खास
मनीष मल्होत्रा के डिजाइंस एक्ट्रेसेज के बीच हमेशा हिट रहे हैं. उनके डिजाइंस में कल्चर के साथ वेस्टर्न फ्यूजन दिखाई देता है. बीती 31 जनवरी को कियारा मनीष के स्टूडियो लहंगे की फिटिंग चैक करने भी पहुंची थी. वहीं, वेडिंग लहंगे की बात करें तो जानकारी सामने आई है कि कियारा टिपिकल दुल्हन वाला ही गेटअप लेना चाहती हैं. उन्होंने न्यूड कलर की जगह ब्राइट रेड कलर का लहंगा पसंद किया है.
कल से शुरू हो जाएंगे फंक्शन
कियारा और सिद्धार्थ की तरफ से वेडिंग की डिटेल्स शेयर नहीं की गई है. लेकिन शादी से जुड़ी खबरों की मानें तो कल यानी 4 फरवरी से इस जोड़े की शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे और शादी 6 फरवरी को होगी. दो दिन पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम होंगे. 4 फरवरी से ही मेहमानों का भी जैसलमेर पहुंचना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा शादी में बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स शिरकत करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kiara Advani, Manish Malhotra, Sidharth Malhotra
ये Dosti हम नहीं छोड़ेंगे, आरिफ के बाद अब अफरोज, जानें बड़ी दिलचस्प है सारस से फ्रेंडशिप की कहानी
AC का ये फीचर कमरे को कर देता है मिनटों में कूल, जिनके घर सालों से एसी उन्हें भी कम ही होता है पता!
43 इंच टीवी का टीवी कितनी दूर से देखें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, साइज के हिसाब से जान लीजिए दूरी