होम /न्यूज /मनोरंजन /कियारा आडवाणी ने इस सुपरस्टार के कहने पर बदला नाम, प्रियंका से है कनेक्शन, अशोक कुमार भी हैं रिश्तेदार

कियारा आडवाणी ने इस सुपरस्टार के कहने पर बदला नाम, प्रियंका से है कनेक्शन, अशोक कुमार भी हैं रिश्तेदार

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 'शेरशाह' में साथ नजर आए थे. (फोटो साभार-instagram @kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 'शेरशाह' में साथ नजर आए थे. (फोटो साभार-instagram @kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. ये ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली- कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. बीते 7 फरवरी को ये कपल शादी के बंधन में बंध गया है. कियारा और सिद्धार्थ की शादी पिछले एक हफ्ते से चर्चा का विषय बनी हुई थी. राजस्थान में हुई इस कपल की रॉयल वेडिंग में बड़े-बड़े दिग्गजों ने भी शिरकत की थी. कियारा आडवाणी आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. इस एक्ट्रेस ने ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘शेरशाह’ और ‘जुग जुग जीयो’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस से भी ये एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी रहती हैं. कियारा आडवाणी का जन्म भले ही बॉलीवुड के किसी मशहूर परिवार में न हुआ हो लेकिन इस एक्ट्रेस का फिल्मों से और इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर से काफी गहरा ताल्लुक है. तो चलिए आज आपको कियारा आडवाणी के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताते हैं जो यकीनन आप नहीं जानते होंगे.

सलमान खान की हैं खास-
कियारा आडवाणी ने फिल्मों में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया था. जी हां, इस एक्ट्रेस का असल नाम आलिया आडवाणी था लेकिन बॉलीवुड डेब्यू से पहले इस एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल कर कियारा आडवाणी कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) के सुझाव पर कियारा ने अपना नाम बदल लिया था. एक इंटरव्यू में इस एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के किरदार के नाम पर अपना नाम रखा था.

मां के कहने पर पूरी की पढ़ाई-
कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया था. दरअसल, कियारा आडवाणी की मां चाहती थीं कि उनकी बेटी फिल्मों में करियर बनाने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें. कियारा आडवाणी की मां जेनेविव आडवाणी मूल रूप से स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनेविव और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं.

अशोक कुमार से है गहरा नाता-
कियारा आडवाणी का लीजेंड एक्टर अशोक कुमार और सईद जेफ्फ्री से भी खास कनेक्शन है. कियारा आडवाणी की मां जेनेविव आडवाणी की सौतेली मां भारती गांगुली अशोक कुमार की बेटी थीं. कियारा की मां जेनेविव सईद जेफ्फ्री के भाई हामिद और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं.

बतौर टीचर कर चुकी हैं काम-
कियारा आडवाणी एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक उम्दा सिंगर भी हैं. कियारा केवल 8 महीने की थीं, जब उन्होंने अपनी मां के साथ पहली एड फिल्म की थी. इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम करने से पहले मुंबई के अर्ली बर्ड प्ले स्कूल में बतौर टीचर काम किया है.

Tags: Kiara Advani, Salman khan, Sidharth Malhotra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें