सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम: @sidmalhotra)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ अपनी लिंकअप की खबरों को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं.रूमर्ड कपल को कई बार साथ स्पॉट किया जाता है और कॉफी विद करण सीजन 7 में शादी को लेकर इनके रिएक्शन ने भी लगभग सब साफ कर दिया. लेकिन, इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण में ही सिद्धार्थ ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम लिए बिना उनकी कैट का जिक्र किया था. कई यूजर्स ने खुद ही अंदाजा लगा लिया कि सिद्धार्थ शो में किसी और पेट के बारे में नहीं बल्कि आलिया की कैट के बारे में बात कर रहे थे, जो उन्होंने आलिया को गिफ्ट की थी.
अब Bollywood Hungama के रैपिड फायर राउंड में एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ ऐसा ही बोलते दिखे, जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, इस राउंड के दौरान सिद्धार्थ से सवाल किया गया कि उन्होंने अपने पुराने रिलेशनशिप से क्या सीखा? जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं- ‘मुझे लगता है कि मैंने अपने पुराने रिलेशनशिप से सीखा कि किसी को Pet गिफ्ट ना करें.’ इसी बीच जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि वह आलिया से क्या चुराना चाहेंगे? तो जवाब में उन्होंने कहा- ‘उनकी बिल्ली, एडवर्ड.’
सिद्धार्थ के इस जवाब पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया और अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि सिद्धार्थ ही वह थे, जिन्होंने आलिया को बिल्ली गिफ्ट की थी.एक ने कहा- ‘तो एडवर्ड आलिया को दिया सिद्धार्थ का गिफ्ट था, उन्होंने उस बिल्ली को मिस करने की बात भी कही. अब पूरी बात समझ आई.’ एक अन्य ने कहा – ‘एडवर्ड, क्योंकि उन्होंने ही ये बिल्ली आलिया को गिफ्ट की थी.’ क्या वे ये कहना चाहते हैं कि आलिया को एडवर्ड उन्होंने ही गिफ्ट की थी?
हालांकि, सिद्धार्थ और आलिया ने कभी नहीं कहा कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अपने अलगाव की खबरों पर मुहर लगा दी थी. 2019 में कॉफी विद करण में बात करते हुए सिद्धार्थ से जब करण ने आलिया के साथ ब्रेकअप के बाद उनके संबंधों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कड़वाहट है. हम दरअसल, इसके बाद मिले ही नहीं. यह सिविल है. इसे बीते अर्सा हो गया है. डेटिंग से पहले ही मैं उन्हें जानता था. SOTY में मैंने उनके साथ अपना पहला शॉट दिया था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Bollywood, Sidharth Malhotra