सिंगर जुबिन नौटियाल को सीढ़ियों से गिरने की वजह से सिर में भी चोट लगी है. (फोटो साभार-Twitter@JubinNautiyal)
मुंबई. पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) सीढ़ियों से गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ. उन्हें मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में सिंगर की कोहनी और रिब्स में फ्रैक्चर आया है. हालांकि बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरते वक्त गिरने से उनके सिर में भी चोट आई है. बता दें कि जुबिन नौटियाल हाल के दिनों में ‘तू सामने आए’, ‘मानिके’, और ‘बना शराबी’ जैसे पॉपुलर ट्रेडिंग गानों के लिए सुर्खियों में हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल होने के बाद जुबिन के दायीं बांह का ऑपरेशन किया जाएगा. डॉक्टरों ने उन्हें दायीं बांह का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है.
जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के फेमस और यूथ के बीच सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं. उनके साथ हुए हादसे की खबर के बाद उनके फैंस भी निराश हो गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. हाल ही में जुबिन का नया गाना ‘तू सामने आए’ रिलीज हुआ है. उन्हें गुरुवार को ही योहानी के साथ सॉन्ग रिलीज इवेंट में देखा गया था.
जुबिन नौटियाल के गाने फैंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. अपने गानों के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान कायम की है. लुट गए से लेकर हमनवा मेरे, रातां लंबिया तक जैसे जुबिन के कई गाने हैं, जो यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में उन्होंने वायरल सॉन्ग ‘मानिके मागे हिते’ भी गाया, जिसे अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और नोरा फतेही पर फिल्माया गया है.
ढेरों हिट नंबर्स दे चुके जुबिन नौटियाल के साथ हुए इस हादसे ने उनके फैंस को निराश कर दिया है. जुबिन अपने गानों के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. जबरदस्त गानों और उनके क्यूट लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की भारी संख्या है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood news, Singer Jubin Nautiyal