रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय देगवन के साथ नजर आएंगी दीपिका पादुकोण. (फोटो साभारः Film Poster/Instagram @itsrohitshetty)
नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल है. इन दिनों दीपिका बैक टू बैक अपने कई प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जान उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे. जी हां, लव स्टोरी और रोमांटिक फिल्में करने वालीं दीपिका अब जल्द ही एक्शन करते नजर आएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण की एंट्री मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन (Singham Again)’ में एंट्री हो चुकी है और रोहित की इस फिल्म में दीपिका अब ‘लेडी सिंघम’ के किरदार में हंगामा मचाने को तैयार है. हाल ही में, फिल्म ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की घोषणा की गई थी.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन का एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर पर फिल्म का नाम ‘सिंघम अगेन’ लिखा हुआ था. वहीं, अजय देवगन के साथ दीपिका पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी. ऐसे में, अजय और दीपिका दोनों के फैंस के लिए ये किसी बड़ी खबर से कम नहीं है. बता दें, रोहित शेट्टी और अजय देवगन पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. ये दोनों जब भी साथ आए हैं, ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन हुआ है. ये दोनों ‘सिंघम’, ‘सिंघम 2’, और ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी में साथ काम कर चुके हैं.
वहीं, दीपिका भी रोहित की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सर्कस’ में कैमियो करते नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके पति व एक्टर रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. इसके अलावा, दीपिका बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Devgn, Deepika padukone, Rohit shetty