मोर को खाने का बुलावा दे रहीं सोहा अली खान की लाडली, मां ने शेयर किया बेटी का क्यूट VIDEO

सोहा अली खान ने 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी (फोटो साभारः Instagram/sakpataudi)
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) अक्सर फैमिली के खास पलों को शेयर करते हैं. इन खास पलों में इनाया (Inaaya Naumi Kemmu) जरूर साथ होती हैं. हाल में सोहा ने बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मोर को आवाज लगा रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 6, 2021, 11:25 PM IST
नई दिल्लीः बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी बेटी इनाया (Inaaya Naumi Kemmu) की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इस कपल का इंस्टाग्राम अकाउंट बेटी की तस्वीरों और वीडियो से भरा रहता है.
जब भी इनाया की प्यारी मम्मी सोहा अली खान, सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के टैलेंट की झलक देती हैं, तब तुरंत ही उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. जिन लोगों ने इनाया को बढ़ते हुए देखा है, वह उनकी इन प्यारी पोस्ट को बेहद चाव से देखते और सराहते हैं. सोहा और कुणाल अक्सर अपनी फैमिली के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करते हैं. इन खास पलों का इनाया जरूर हिस्सा होती हैं.
हाल में सोहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इनाया की एक मनमोहक वीडियो शेयर की. फैंस इस क्यूट वीडियो को खूब सराह रहे हैं. हम देख सकते हैं कि इस वीडियो में इनाया भोजन के लिए एक मोर को बुलाती नजर आ रही हैं. लेकिन उनके बुलाने के बावजूद जब मोर नहीं आता, तब इनाया इससे थोड़ी निराश हो जाती हैं. वीडियो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, 'मायावी मोर.'
नवाबी घराने की राजकुमारी सोहा अली खान ने 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से शादी कर ली थी. शादी के दो साल बाद इनाया का जन्म हुआ था. तब से यह जोड़ी अपने फैंस को कपल चैलेंज देते रहे हैं. यह जोड़ी हमेशा एक-दूसरे का समर्थन करती नजर आती है. ये दोनों एक-दूसरे के जीवन में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
कुछ समय पहले सोहा ने भाई सैफ के साथ एक रॉयल फोटोशूट करवाया था, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो को सोहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. ये वीडियो पोस्ट करते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में दोनों भाई-बहन का रॉयल लुक काफी पसंद किया गया था.
जब भी इनाया की प्यारी मम्मी सोहा अली खान, सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के टैलेंट की झलक देती हैं, तब तुरंत ही उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. जिन लोगों ने इनाया को बढ़ते हुए देखा है, वह उनकी इन प्यारी पोस्ट को बेहद चाव से देखते और सराहते हैं. सोहा और कुणाल अक्सर अपनी फैमिली के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करते हैं. इन खास पलों का इनाया जरूर हिस्सा होती हैं.
View this post on Instagram
हाल में सोहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इनाया की एक मनमोहक वीडियो शेयर की. फैंस इस क्यूट वीडियो को खूब सराह रहे हैं. हम देख सकते हैं कि इस वीडियो में इनाया भोजन के लिए एक मोर को बुलाती नजर आ रही हैं. लेकिन उनके बुलाने के बावजूद जब मोर नहीं आता, तब इनाया इससे थोड़ी निराश हो जाती हैं. वीडियो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, 'मायावी मोर.'
कुछ समय पहले सोहा ने भाई सैफ के साथ एक रॉयल फोटोशूट करवाया था, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो को सोहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. ये वीडियो पोस्ट करते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में दोनों भाई-बहन का रॉयल लुक काफी पसंद किया गया था.