बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि, उनकी खूबसूरती को देखते हुए वह 35 की दिखाई नहीं देती हैं. अनुप्रिया अपने सुपर अद्भुत किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. चाहे फिल्में हों या वेब सीरीज, अपनी अभिनय क्षमता से उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है, जबकि कहा जाता है कि अनुप्रिया शुरुआत से ही एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.
साल 2013 में तेलुगु फिल्म ‘से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने वाली अनुप्रिया गोयनका ‘वॉर’ में अदिति, ‘टाइगर जिंदा है’ में पूर्णा और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में रानी नागमति का किरदार निभा चुकी हैं. बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में भी उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया. अनुप्रिया के बारे में कई दिलचस्प फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. तो आइए आज अनुप्रिया के इस खास दिन पर हम आपको उनके बारे में कुछ और फैक्ट्स बताते हैं-
एक वर्कशॉप से आईं एक्टिंग की दुनिया में
अनुप्रिया गोयनका अपने पिता के साथ काम कर रही थीं, उनके बिजनेस में उनकी मदद कर रही थीं. लेकिन कथित तौर पर यह काम नहीं किया. जब वह मुंबई चली गईं, तो उन्होंने एक कॉल सेंटर में काम किया. इस दौरान उन्हें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of Drama) की तरफ से एक महीने की वर्कशॉप में भाग लेने का मौका मिला. वर्कशॉप के बाद अनुप्रिया एक्टिंग की दुनिया की तरफ झुक गईं.
अलग-अलग लोकप्रिय ब्रांडों के लिए चेहरा
अनुप्रिया गोयनका अलग-अलग टीवीसी का हिस्सा रही हैं. वह अपने कई विज्ञापनों से काफी लोकप्रिय हुईं. उन्होंने कोक, गार्नियर, स्टेफ्री, कोटक महिंद्रा, पेपरफ्राई, डाबर और अन्य जैसे कई ब्रांडों के साथ काम किया है.
वायरल सनसनी
अनुप्रिया ने एक टीवीसी में अपनी भूमिका से लोकप्रियता पाई, जिसमें उन्होंने एक समलैंगिक महिला (lesbian woman) की भूमिका निभाई थी. यह विज्ञापन भारत का पहला लेस्बियन विज्ञापन था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहती हैं, लेकिन अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं.
समाज सेवा के कार्य भी करती हैं अनुप्रिया
अनुप्रिया एक एक्टिव सोशल वर्कर भी हैं और ‘डाउन टू अर्थ’ संगठन के साथ काम करती हैं जो पर्यावरण और संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाती है. उन्होंने गैर सरकारी संगठनों (NGO) के साथ भी काम किया है, जो विशेष लोगों और महिलाओं के कल्याण में मदद करते हैं. इसी के साथ अनुप्रिया एक एनिमल लवर भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Web Series