बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakhi Sinha Instagram) ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए आस्क मी एनिथिंग का सेशन रखा. इस सेशन में में फैंस ने उनसे पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल सवाल पूछा. कई लोगों ने उनसे फनी सवाल भी पूछा जिसका उन्होंने फनी अंदाज में ही जवाब दिया. एक फैन ने उनसे शादी को लेकर भी सवाल पूछा और अन्य सेलेब्स की शादी का भी जिक्र किया. सोनाक्षी ने सवालों के साथ कई अन्य सवालों के जवाब दिए.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakhi Sinha Photos) ने फैंस द्वारा पूछ गए सवालों और अपने जवाबों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. एक फैन ने उनसे पूछा,”इस वीकेंड आपने क्या किया?” इस पर सोनाक्षी ने कहा,”पूरे वीकेंड इस सोफे पर रही और क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में मार्वल फिल्में फिर से देखीं.” एक अन्य फैन ने उनसे पूछा कि इस वक्त वह क्या कर रही हैं, तो सोनाक्षी ने अपने टीवी सेट एक वीडियो क्लिप शेयर की और लिखा, “अभी में 5वीं फिल्म देख रही हूं. अगली- ‘थोर’ है.”
एक फैन ने पूछा. “मैम सबकी शादी हो रही है, आप कब शादी करेंगी?” सोनाक्षी सिन्हा (Sonakhi Sinha Wedding) ने एक बूमरैंग क्लिप शेयर किया. इसमें वह मुस्कुरा रही हैं और आंखें बड़ी कर रही हैं. उन्होंने जवाब दिया, “सभी को कोविड -19 भी हो रहा है? क्या मुझे होना चाहिए?” सोनाक्षी के सवाल को हंसी में टाल में दिया. हालांकि उनके जवाब ने फैन का दिल जीत लिया.
एक यूजर ने उनके फैंस को कथित तौर पर रुडली जवाब देने के लिए उनकी आलोचना भी की. सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर कहा,’मैं सच में रुड नहीं हूं. इसे मजाकिया होना या अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को दिखाने के लिए कटाक्ष करना कहा जाता है. यह ठीक है, बहुत से लोगों को यह नहीं मिलता है. आप उनमें से एक हैं.’
सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में आई ‘दबंग’ से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में वह सलमान खान के अपॉजिट थी. तब से, उन्होंने ‘राउडी राठौर’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘दबंग 2’, ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी’, ‘लुटेरा’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’, ‘आर… राजकुमार’, ‘एक्शन जैक्सन’, ‘कलंक’, ‘मिशन मंगल’, दबंग 3 और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sonakshi sinha
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत