बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) फिल्म ‘जन्नत’ से अपने एक्टिंग की शुरुआत करने वाली सोनल चौहान (Sonal Chauhan) जल्द ही बॉलीवुड-साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) फिल्म ‘द घोस्ट’ (The Ghost) में अपनी एक्टिग व खूबसूरती के जलवे बिखेरती हुई देखी जाएंगी. हालांकि इससे पहले खबर थी कि ‘द घोस्ट’ में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी, लेकिन सोनल चौहान ने जैकलीन को इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया है. अब इस बारें में ‘जन्नत’ सोनल चौहान ने अपना रिएक्शन दिया है.
फिल्म से जैकलीन को रिप्लेस करने वाली खबरों को सोनल चौहन ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैंने किसी की जगह ली है. यह फिल्मों में उस तरह काम नहीं करता है. लोग बहुत सारे ऑप्शन को तलासते हैं और तब जाकर किसी एक्टर को कास्ट करते हैं, जो स्क्रिप्ट के अनुकूल हो। जैकलीन एक अचीवर हैं और मैं उनका एक अभिनेत्री के रूप में बहुत सम्मान करती हूं. मुझे खुशी है कि मैं फिल्म कर रही हूं.” ‘जन्नत’ एक्ट्रेस सोनल चौहान बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए ये बातें कहीं.
फिल्में पाना जैकपॉट मारने जैसा है
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनल ने कहा, “एक अच्छी फिल्म प्राप्त करना जैकपॉट मारने जैसा है. हर अभिनेता अपना सर्वश्रेष्ठ देता है हालांकि जब तक फिल्म स्क्रीन पर हिट नहीं हो जाती तब तक आप उसके वास्तविक परिणाम को नहीं जान पाते हैं. जब कोई फिल्म बनती है तो यह सिर्फ एक स्तंभ पर निर्भर नहीं होती है. इसलिए इसे हिट बनाने के लिए कई कारक एक साथ आते हैं. इसलिए, मुझे खुशी है कि मुझे एक ऐसी भूमिका मिली है, जो कहानी को आगे ले जाने में सहायक होगी.”
नागार्जुन के साथ काम कर खुश हैं एक्ट्रेस
एक अच्छी स्क्रिप्ट पर अपने विचार साझा करते हुए, सोनल ने कहा, “मैंने कुछ अच्छी फिल्में की हैं और हमेशा महसूस किया है कि एक स्क्रिप्ट को दर्शकों के साथ मानसिक और भावनात्मक रूप से जुड़ना होता है. भले ही आप बहुत अच्छे लगते हैं या पूरे दिल से अभिनय करते हैं, अंत में जिस दिन, इसे परदे पर अच्छी तरह से ट्रांसलेट करना होगा। मुझे खुशी है कि मुझे नागार्जुन जैसे बड़े स्टार के साथ करने का मौका मिला.
काजल अग्रवाल को भी मेकर्स ने किया था अप्रोच
गौरतलब है कि नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) की आगामी फिल्म ‘द घोस्ट’ (The Ghost) की जबसे घोषणा हुई है, तबसे ही इस फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में काजल अग्रवाल लीड रोल निभाने वाली थीं. लेकिन प्रेगनेंसी के चलते काजल ने यह रोल करने से मना कर दिया. बाद में जैकलीन को मेकर्स ने अप्रोच किया लेकिन ये एक्ट्रेस ने बात नहीं बन पाई. जैकलीन के बाद यह फिल्म सोनल के झोली में चली गई. सोनल इस फिल्म में लीड रोल में भूमिका निभाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akkineni Nagarjuna, Jacqueline fernandez, Sonal Chauhan
Raksha Bandhan: स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, ब्लैक लहंगे में किलर लगीं भूमि पेडनेकर
Pics: हाथ में रेड वाइन का गिलास थामे ऑस्ट्रेलिया में यूं दिखीं प्राची देसाई, फिल्म में देखने को तरस रहे फैंस
PHOTOS: हिमाचल में तेंदुए ने 60 साल की महिला को मार डाला, घर के बरामद के सो रही थी बुजुर्ग