गोल्डी बहल ने ये तस्वीर शेयर की.
मेटास्टैटिक कैंसर से जंग लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे ने 1 जनवरी को अपना 44वां बर्थडे मनाया. न्यू यॉर्क में अपना इलाज करवा रहीं सोनाली अभी कुछ ही समय पहले मुंबई लौटी थीं और अब बर्थडे के मौके पर पार्टी दी. इस पार्टी में ऋतिक रोशन, सुजैन खान, कुनाल कपूर, नीलम कोठारी सोनी, गायत्री ओबेरॉय, नैना बच्चन , अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा समेत तमाम करीबी दोस्त मौजूद थे. पार्टी की खूबसूरत तस्वीरों के अलावा सोनाली के पति का लिखा एक इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सोनाली के पति गोल्डी ने एक तस्वीर के साथ मैसेज लिखा. उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक सोनाली... लोग कहते हैं, आपका पार्टनर आपका करीबी दोस्त होना चाहिए. आपका साउंडिंग बोर्ड, आईना और आपकी प्रेरणा होनी चाहिए. तुम मेरे लिए ये सबकुछ हो. 2018 तुम्हारे लिए मुश्किल रहा. लेकि तुमने जिस तरह बहादुरी से इसे संभाला..मुझे तुम पर गर्व है. तुमने न सिर्फ मेरी खुद की ताकतों को पाने में मदद की बल्कि उन सबकी आत्मा को ताकत दी जिन्होंने तुम्हें करीबी से फॉलो किया. तुम जो हो उसके लिए शुक्रिया.''
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Goldie Behl, Sonali Bendre, Sussanne Khan