सोनम कपूर की इस अदा ने छू लिया फैंस का दिल. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sonamkapoor)
मुंबई: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बेहद स्टाइलिश हैं और हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. सोनम ने करवा चौथ का व्रत भले ही नहीं रखा था लेकिन इस मौके पर भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लाइम लाइट में बनी रहीं. सोनम हाल ही में मां बनी हैं और अपने बेटे वायु के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं. सोनम अपने फैशन और स्टाइलिश ड्रेसेस के लिए तो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, ऐसे में करवा चौथ के त्योहार पर भला कैसे पीछे रहतीं. करवा चौथ पर भी मेकअप करवाया और स्टाइलिश अंदाज में ड्रेसअप हुईं और इसका एक रील सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अपने बेटे को ब्रेस्टफीड करवाते हुए एक झलक ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
सोनम कपूर नई नई मम्मी बनी हैं और मुंबई में अपने घर पर उनकी मम्मी सुनीता कपूर ने करवा चौथ की पूजा रखी थी. इस पूजा में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी ने भी हिस्सा लिया था. ऐसे में सोनम भी त्योहार के हिसाब से पिंक और ग्रीन कलर के लहंगे में तैयार हुईं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी तैयारियों की झलक दिखाई. सोनम की टीम उनके हेयर से लेकर मेकअप करती हुई नजर आ रही है. मेकअप करवाने के दौरान अपने बेटे वायु को ब्रेस्टफीड करवाते हुए एक्ट्रेस की एक झलक भी दिखी.
सोनम अपने घर पर बेहद खुश हैं
इस वीडियो को शेयर कर सोनम कपूर ने लिखा, ‘अपनी टीम के साथ रियल वर्ल्ड में वापसी, ड्रेसअप होना और लोगों से मिलना बहुत अच्छा है…अपने होम ग्राउंड में आना प्यारा है. लव यू मुंबई अपने सभी क्रैक्स एंड स्कॉर्स के साथ आप मैजिक हैं.’
View this post on Instagram
ये भी पढ़िए-PHOTOS: सोनम कपूर का ‘करवाचौथ’ पर नहीं है यकीन, फिर भी खूब किया श्रृंगार, बताई वजह
आनंद आहूजा ने बीवी की कर डाली तारीफ
अपनी बीवी के इस रील को देख आनंद आहूजा भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. सोनम के हस्बैंड आनंद ने बाइसेप्स वाले इमोजी शेयर कर लिखा ‘इसके लिए बनाया गया है मम्मा’. वहीं पत्रलेखा समेत कई सेलेब्स ने सोनम की अदा पर प्यार जताते हुए तारीफ की है. वहीं कई फैंस सोनम की तारीफ भी करते हुए लिख रहे हैं ‘मेकअप के साथ-साथ जिस तरह से फीडिंग करवा रही हैं, इस स्टनिंग मम्मा को देख कर प्यार आ गया, प्राउड ऑफ यू’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sonam kapoor
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें