sonam kapoor show her baby bump in new maternity photoshoot photos
बेबी बंप के साथ सोनम कपूर ने फिर कराया फोटोशूट, PICS देखकर कहेंगे WOW!
एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आजकल फिल्मों से अधिक निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इन दिनों वो अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जर्नी को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 21 मार्च को अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अपनी प्रेग्नेंसी घोषणा की थी. इसी बीच एक्ट्रेस का एक और नया मैटरनिटी फोटोशूट सामने आया है, जिसमें वह ग्लैमरस दिख रही हैं. (फोटो साभार:-@sonamkapoor/इ्ंस्टाग्राम)
प्रेग्नेंट सोनम कपूर (sonam kapoor) ने इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को एंजॉय कर रही हैं. वो अक्सर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से उनका मैटरनिटी लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है...
एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आजकल फिल्मों से अधिक निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इन दिनों वो अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जर्नी को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 21 मार्च को अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अपनी प्रेग्नेंसी घोषणा की थी. इसी बीच एक्ट्रेस का एक और नया मैटरनिटी फोटोशूट सामने आया है, जिसमें वह ग्लैमरस दिख रही हैं. (फोटो साभार:-@sonamkapoor/इ्ंस्टाग्राम)
जल्द ही माँ बनने जा रही सोनम कपूर जबसे अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के शेयर की हैं, वह तबसे एक के बाद फोटोशूट करवा रही हैं. ऐसा लगा रहा है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के हर वीक को शानदार तरीके से एन्जॉय कर रही हैं. वह खुद को खुश रखने के लिए वह हर वो काम कर रही हैं, जो वह करना चाहती हैं. (फोटो साभार:-@sonamkapoor/इ्ंस्टाग्राम)
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनम ने हाउस ऑफ पिक्सल्स द्वारा क्लिक की गई शानदार तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह ब्लैक शीर कफ्तान में मस्त दिख रही हैं.(फोटो साभार:-@sonamkapoor/इ्ंस्टाग्राम)
सोनम अपने कान में शानदार झुमके पहने नजर आ रही हैं. बालों में बन बनाए और लाइट मेकअप में वह ग्लैमरस दिख रही हैं. अपने लुक के साथ उन्होंने हील्स पेयर किया है. (फोटो साभार:-@sonamkapoor/इ्ंस्टाग्राम)
सोनम ने अपने पोस्ट में पांच फोटो की एक बनाकर शेयर किया है, जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में फोटोशूट करवाती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी बेबी बंप दिखाती हुई नजर आ रही हैं. (फोटो साभार:-@sonamkapoor/इ्ंस्टाग्राम)
अपने फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा- Kaftan life with my . इसके अलावा उन्होंने अपनी नई तस्वीरों में पति आनंद आहूजा, मां सुनीता कपूर और बहन रिया कपूर को टैग किया और अपने स्टाइलिश मैटरनिटी अवतार से सभी को खुश कर दिया. (फोटो साभार:-@sonamkapoor/इ्ंस्टाग्राम)
फोटो में सोनम इतनी प्यारी लग रही हैं कि फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी उनके हुश्न के मुरीद बन गए हैं. भूमि पेडनेकर, अर्पिता मेहता और अन्य ने भी उनके स्टाइलिश ‘टू बी मॉम’ लुक पर प्यार बरसाया है. (फोटो साभार:-@sonamkapoor/इ्ंस्टाग्राम)
बता दें कि इससे पहले भी सोनम अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवा चुकी हैं. एक फोटोशूट में वह अपने पति के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट की थीं. बता दें कि सोनम अपनी शादी के चार साल बाद मां बनने जा रही हैं. सोनम-आनंद की शादी 2018 में हुई थी. शादी के बाद सोनम लंदन में शिफ्ट हो गई थीं. (फोटो साभार:-@sonamkapoor/इ्ंस्टाग्राम)