मुंबई: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह आने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज ‘कॉल माई एजेंट’ (Call My Agent) में दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सोनी राजदान से पूछा गया कि क्या वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान कोई ऐसा क्षण आया जिसने उन्हें इस बात का एहसास दिलाया हो कि अभिनेत्रियों को इंडस्ट्री में काम करने के लिए बहुत चीजों का बलिदान देना होता है? जिसके जवाब में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अपनी बेटी आलिया भट्ट के बॉलीवुड डेब्यू के लिए अपने सबसे बड़े सपने को छोड़ना पड़ा था.
बॉलीवुडलाइफ से बात करने के दौरान सोनी राजदान (Soni Razdan) ने कहा, ‘एक अभिनेत्री के रूप में मुझे इतना कुछ नहीं सहना पड़ा था, नाही मैंने आलिया के लिए कुछ ज्यादा सेक्रिफाई किया था, लेकिन जब उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अपनी शुरुआत करनी थी, तो मुझे उस समय के अपनी एक फिल्म शुरू करनी थी. मैं उसका निर्देशन करने जा रही थी. उस समय प्रोड्यूसर चाहते थे कि मैं शूटिंग खत्म होने तक आलिया के साथ रहूं.’
सोनी राजदान (Soni Razdan) ने आगे कहा, “अब, यह जानते हुए कि मैं किस तरह की मां हूं, मैंने कभी इसका विकल्प नहीं चुना होता, मैं चाहती हूं कि वह खुद जाकर चीजों को साखे, लेकिन निर्माताओं ने अनुरोध किया कि मैं उनके साथ रहूं. शूटिंग के समय मैं साथ रहूं क्योंकि वह उस समय केवल 17 वर्ष की थी. इसलिए, यह उदाहरण है जब मुझे अपनी बेटी की पहली फिल्म के लिए मुझे मेरी एक फिल्म डायरेक्ट करनी छोड़नी पड़ी.’
बता दें, आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student of the Year) से डेब्यू किया था, जिसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे. इसके बाद आलिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आलिया कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं और उन्हें बॉलीवुड की मोस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक के रूप में भी जाना जाता है. वहीं, सोनी राजदान की आने वाली वेब सीरीज ‘कॉल माई एजेंट’ की बात करें तो इसमें अहाना कुमरा, रजत कपूर, आयुष मेहरा और राधिका सेठ भी हैं. यह 29 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Soni razdan