आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बाद से उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई हैं. आलिया के साथ शादी में शरीख हुए रिश्तेदारों में इस जश्न की तस्वीरों को साझा किया हैं. भट्ट परिवार यानी आलिया के मायके वालों ने भी शादी की कुछ झलकिया सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा की हैं. आलिया की विजाई के बाद बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) और मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने सोशल मीडिया पर अपने दामाद और बेटी की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट साझा किया है.
एक मां के लिए सबसे कठिन घड़ी होती है, जब वह अपनी बेटी को अपने घर से दूसरे घर में विदा करती है. बेटी को विदा करना कैसा होता है, ये आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) अच्छे से जानती हैं. बेटी की विदाई के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने पहला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनका बेटी और दामाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए प्यार झलक रहा है.
सोनी राजदान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने रणवीर और आलिया का शादी की एक प्यारी सी तस्वीर के साथ इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लिखा-, ‘वे कहते हैं आप जब बेटी को खोते हैं तो बेटा पाते हैं. मैं कहती हूं हमने एक शानदार बेटा पाया है, एक प्यारी फैमिली, मेरी प्यारी बेबी गर्ल हमारे साथ हमेशा है. रणबीर और आलिया को उनकी साथ में शुरू की गई इस जर्नी के लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां. तुम्हारी प्यारी मां’.
सोनी राजदान की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट्स कर शादी की बधाई दोनों को दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता, राशिका दुग्गल, ईशान खट्टर, रणुका सहाणे, रिया चक्रवर्ती समेत कई सेलेब्स ने आलिया-रणबीर को शादनदार शादी की मुबारकबाद दी है.
4 साल पहले सोनी राजदान अपनी बेटी आलिया को दुल्हन बनाकर विदा कर चुकी हैं. लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि तब वो रील लाइफ थी और अब रीयल लाइफ में ऐसा किया है. उन्होंने आलिया को फिल्म ‘राजी’ के दौरान विदा किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि लोगों को रोने के लिए फिल्म में ग्लिसरीन की जरूरत होती है, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे बेटी को सच में विदा कर रही हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor, Soni razdan