मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं. पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के बीच से लगातार देशभर के लोगों के लिए दिन-रात मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. सोनू सूद को लोग भगवान मान रहे हैं. एक्टर के करियर के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है. साल 1996 में वह जब 21 साल के थे तभी शादी के बंधन में बंध गए थे.
21 साल की उम्र में कर ली थी शादी
30 जुलाई 1973 को मोगा (पंजाब) में जन्मे सोनू की पत्नी का नाम सोनाली सूद है. सोनाली को प्यार से वह 'सोनू' ही कहते हैं. सोनाली और सोनू ने लव मैरिज हुई थी. सोनू की पत्नी सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं, यही वजह है कि वो पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती हैं.
इंजीनियरिंग के दौरान लड़े थे सोनाली के साथ नैन
सोनू सूद और सोनाली की मुलाकात नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दिनों में हुई थी. वहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और सोनू और सोनाली एक-दूसरे को डेट करने लगे. सोनू और सोनाली 25 सितंबर 1996 को शादी के बंधन में बंधे थे. सोनू और सोनाली दो बेटों अयान और ईशांत के पेरेंट्स हैं.

सोनू सूद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. फोटो साभार- @sonu_sood/Instagram
दो बेटों के पिता है सोनू सूद
शादी के बाद साल 2001 में फिल्म 'शहीद-ए-आजम' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सोनू और सोनाली दो बेटों अयान और ईशांत के पेरेंट्स हैं.
सोनू को है पत्नी पर गर्व
सोनू आज भी अपनी पत्नी सोनाली से बेहद प्यार करते हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में सोनाली के बारे में बात करते हुए कहा था, 'सोनाली एक समझदार लड़की है. शुरू में जब मैंने उन्हें बताया कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं तो वो खुश नहीं थी, लेकिन आज उन्हें मुझ पर गर्व है.'

अपने माता-पिता और बहन के साथ सोनू सूद. फोटो साभार- @sonu_sood/Instagram
सोनू की हैं दो बहनें
सोनू की दो बहनें भी हैं, जिनके नाम मोनिका और मालविका हैं. इनमें से एक की शादी पंजाब में हुई, जबकि दूसरी विदेश में सेटल है. सोनू सूद की मां का निधन साल 2010 में हो गया था. मां के निधन के 8 साल बाद यानी साल 2018 में उनके पिता शक्ति सूद का भी निधन हो गया था.
बर्थडे नहीं मनाते सोनू सूद
सोनू अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते हैं. इसके पीछे इमोशनल वजह है, जो खुद सोनू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. सोनू ने कहा था कि जब से उनकी मां का निधन हुआ है, उन्होंने तभी से अपना बर्थडे मनाना बंद कर दिया था.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sonu sood
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 15:00 IST