मुंबईः जरूरतमदों की मदद के लिए हर पल तैयार खड़े रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपने बड़े दिल के चलते हर तरफ चर्चा में छाए हुए हैं. हर दिन उनके ट्वीट (Sonu Sood Tweet) लोगों के बीच सुर्खियों में छाए रहते हैं. सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कोरोना से जूझ रही एक लड़की को नागपुर से हैदराबाद एयरलिफ्ट कराया था और अब उन्होंने दिल्ली की मदद का भी बीड़ा उठा लिया है.
सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली में हर दिन बिगड़ रहे हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए मदद का आश्वासन दिया है. एक्टर ने एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. दरअसल, आयुष नाम के एक यूजर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उसने लिखा- 'आपका धन्यवाद धूप अश्विनी और सोनू सूद और उन सभी का जिन्होंने जिन्होंने मैसेज और ट्वीट के जरिए मदद करने की कोशिश की. हमें एक सिलेंडर मिल गया है.'
ऐसे में सोनू सूद ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'दिल्ली...आपकी ऑक्सीजन भी जल्दी मिल जाएगी. बस दुआ करो.' दरअसल, दिल्ली में भी कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यहां, मरीजों में ऑक्सीजन की समस्या सबसे अधिक देखने को मिल रही है, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर्स की कमी के चलते स्थिति खराब हो चली है. ऐसे में सोनू सूद ने अब दिल्ली की मदद के लिए भी कमर कसनी शुरू कर दी है.
इससे पहले हाल ही में एक्टर ने कोरोना वायरस से संक्रमित फेफड़ों की समस्या से जूझ रही लड़की को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई थी. एक्टर की मदद से ही लड़की को जरूरी इलाज के लिए नागपुर से हैदराबाद पहुंचाया जा सका सके.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Sonu sood, Sonu Sood News
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 12:12 IST