सलमान खान को फिर पर्दे पर 'प्रेम' के रुप में उतारने की सूरज बड़जात्या की तैयारी.
मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म राजश्री प्रोडक्शंस के साथ ही दी है. सलमान ने सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के साथ अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, सब सुपरहिट रही हैं. चाहे बात, ‘मैंने प्यार किया’ की हो या ‘हम आपके हैं कौन’ की या फिर ‘हम साथ साथ हैं’ की. अब ये जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सफलता का इतिहास रचने के लिए तैयार है. ये खुशखबरी खुद सूरज बड़जात्या दी है. सूरज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ के बाद सलमान के साथ फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं.
सूरज बड़जात्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर चर्चा में हैं. अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता जैसे कलाकार एक साथ इस फिल्म में नजर आएंगे. ‘ऊंचाई’ के प्रमोशन के बीच में ही सलमान को लेकर सूरज ने धमाकेदार घोषणा कर दी है.
इंस्टेंट बॉलीवुड के बात करते हुए सूरज बड़जात्या ने बताया कि सलमान के साथ अपकमिंग फिल्म फैमिली एंटरटेनर होगी. फिल्म में हंसी, मजाक, गाने हमेशा की तरह दर्शकों का मनोरंजन करेगी.
‘प्रेम’ को फिर पर्दे पर लाएंगे सूरज
सलमान ने अक्सर प्रेम नामक किरदार निभाया है, सूरज बड़जात्या ने बातों ही बातों में बता दिया है कि इस फिल्म में भी सलमान का ‘प्रेम’ ही रहने वाला है. कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि ‘प्रेम’ नाम सूरज बड़जात्या् के लिए लकी चार्म है और वह कई फिल्मों में ये नाम इस्तेनमाल कर चुके हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि सूरज की फिल्म में सलमान के साथ कौन सी एक्ट्रेस पर्दे पर रोमांस करेगी.
ये भी पढ़िए-29 Years Of Dil Tera Aashiq: टाइटल सॉन्ग की लॉन्चिंग पर फिसली धर्मेंद्र की जुबान, सलमान से मांगी थी माफी!
दिवाली से पहले इस ऐलान से फैंस हुए खुश
सूरज-सलमान की जोड़ी ने हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये जोड़ी एक बार फिर कमाल करेगी और बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का इतिहास रचेगी.स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Entertainment, Salman khan