मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में रिया चक्रवर्ती पर तो कई सवाल उठ ही रहे हैं. इसके साथ ही कई और पहलुओं पर भी जांच चल रही है. वहीं मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन इस केस को सीबीआई (CBI Probe) को सौंपे जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में इसका विरोध किया. रिया की अपील को लेकर अभी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है, वहीं इस बीच कई सेलेब्रिटीज इस केस में सीबीआई जांच के सपोर्ट में आ गए हैं. अब सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने भी सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई चांज की मांग की है.
सूरज पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने लिखा- 'मैं वाकई प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि सुशांत का परिवार इस केस में जो चाहते हैं, उन्हें मिले. वो वाकई इस केस की सही सीबीआई जांच का हक रखते हैं, ये पहले से ही उनके लिए एक लंबी लड़ाई रही है. वो जानना चाहते हैं कि आखिर हुआ क्या था और यही बात दुनिया भी जानना चाहती है. #CBIForSSR'. बता दें कि सूरज पंचोली का नाम इस केस में सुशांत की एक्स मैनेजर दिया सालियान के दोस्त के तौर पर आया था.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कौन करेगा, मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस या फिर सीबीआई, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है. इस केस में हर तरफ से सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. सुशांत की बहन श्वेता कीर्ती सिंह से लेकर अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत, कृति सेनन, वरुण धवन और मौनी रॉय जैसे सेलेब्रिटीज सीबीआई जांच की मांग की है.
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर ईडी भी तेजी से जांच और पूछताछ कर रही है. इस जांच में अभी तक रिया चक्रवर्ती से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं. रिया के साथ उनके भाई शौविक और पिता से भी पूछताछ हो चुकी है. वहीं ईडी के पास सुशांत की बहन मीतू सिंह भी अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment, Sooraj Pancholi, Sushant singh Rajput
FIRST PUBLISHED : August 14, 2020, 10:17 IST