होम /न्यूज /मनोरंजन /फिल्म मेकर विजय गलानी का निधन, 'सूर्यवंशी', 'वीर' जैसी फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस

फिल्म मेकर विजय गलानी का निधन, 'सूर्यवंशी', 'वीर' जैसी फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस

विजय गलानी का निधन हो गया है.

विजय गलानी का निधन हो गया है.

विजय गलानी (Vijay Galani) एक बहुत ही सफल निर्माता थे, जो बॉलीवुड (Bollywood) के बिजनेस मॉडल को जानते थे. जानकारी के मुत ...अधिक पढ़ें

    फिल्म मेकर विजय गलानी (Vijay Galani) का निधन हो गया है. उन्होंने लंदन में अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक, वह कैंसर से जंग लड़ रहे थे. पिछले कुछ महीनों से वह लंदन में वहीं अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. विजय गलानी ने सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), बॉबी देओल (Bobby Deol) और गोविंदा (Govinda) जैसे अभिनेताओं के साथ करीब आधा दर्जन फिल्में बनाईं.

    विजय गलानी (Vijay Galani) एक बहुत ही सफल निर्माता थे, जो बॉलीवुड (Bollywood) के बिजनेस मॉडल को जानते थे. गलानी कई प्रमुख अभिनेताओं के भी काफी करीब थे. एक निर्माता के रूप में विजय की फिल्मोग्राफी में सूर्यवंशी (1992), अचानक (1998) शामिल हैं. उन्होंने साल 2001 में ‘अजनबी’ का निर्माण भी किया था, जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर खान और बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय गलानी पिछले तीन महीने पहले अपने परिवार के साथ बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के लिए लंदन गए थे. कुछ महीने पहले ही उन्हें खुद के कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी मिली थी. विजय के निधन की खबर आने के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का लहर हैं. सेलेब्स उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.

    Tags: Bollywood, Bollywood news, Sooryavanshi Movie

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें