रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. (फिल्म पोस्टर)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ को लोग काफी प्यार दे रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाने के बाद अब फिल्म ओटीटी (OTT) पर वाह-वाही लूटने वाली है. फिल्म के रिलीज को 8 दिन पूरे हो गए हैं और इन 8 दिनों में फिल्म ने 120 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. 100 करोड़ी क्लब में फिल्म के शामिल होने के बाद मेकर्स ने अब फिल्म का रुख ओटीटी की तरफ करने के मन बना लिया है. खबर है कि मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ हाथ मिला लिया है.
‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की ओटीटी (OTT) रिलीज के लिए मेकर्स ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ तगड़ी डील की है. रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ रुपये में खरीदा है. खबर है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आगामी 4 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी. जल्द ही मेकर्स ओटीटी रिलीज का ऐलान भी कर सकते हैं.
सिनेमाघर खुलने के बाद बिकने वाली सबसे महंगी फिल्म
‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट को पिछले साल से आगे कोरोना के कारण बढ़ाया जा रहा था. मेकर्स सिनेमाघर खुलने के इंतजार में थे, जैसे ही कोरोना की रफ्तार कम हुई और सिनेमाघर खोलने का सरकारों ने आदेश दिया, तभी मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया. ‘सूर्यवंशी’ ओटीटी पर कोराना महामारी के बाद बिकने वाली सबसे महंगी फिल्म है. हालांकि इससे रहले खबरें थीं कि ‘सूर्यवंशी’ 11 दिसंबर से ओटीटी पर दिखाई जा सकती है.
क्यों नेटफ्लिक्स ने दी इतनी मोटी रकम
ओटीटी पर फिल्म को थियेटर रिलीज के चार हफ्ते बाद ही प्रीमियर किया जा रहा है. ये भी एक बड़ा कारण है कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मोटी रकम में खरीदा है. क्योंकि आमतौर पर ऐसी डील थियेटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद के लिए की जाती है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं.
.
Tags: Akshay kumar, Netflix, Rohit shetty, Sooryavanshi Movie