राजकुमार राव के साथ जल्द आएंगी नजर. (pc:instagram@jyotika)
मुंबई. आपको फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) याद है. साल 1997 में प्रियदर्शन की इस लव स्टोरी में अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) लीड रोल में थे. फिल्म में अक्षय के अपोजिट एक नई एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. जो उस समय एक्ट्रेस नगमा (Nagma) की बहन के रूप में काफी चर्चित रही थीं. बॉलीवुड में इनका कॅरियर इतना खास नहीं रहा. इसके बाद इन्होंने साउथ की तरफ रुख कर लिया था और कई हिट फिल्में वहां दी. अब ये एक्ट्रेस एक बार फिर फिल्म ‘SRI’ के जरिए कमबैक कर रही है.
इतने हिंट के बाद शायद आप एक्ट्रेस को पहचान गए होंगे? यदि नहीं तो हम एक्ट्रेस ज्योतिका (Jothika) की बात कर रहे हैं. लम्बे अंतराल के बाद वे बॉलीवुड में फिर से कदम रख रही हैं. फिल्म में वे राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ नजर आएंगी. फिल्म में अपने हिस्से के शूट के बाद हाल ही ज्योतिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की.
राजकुमार राव से हुईं इम्प्रेस
ज्योतिका ने जब अक्षय खन्ना के साथ डेब्यू किया था, तो उनके काम को पसंद किया गया था. इसके बाद वे फिल्म ‘दिल से’ और ‘सोल्जर’ में नजर आईं लेकिन इतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला. वहीं, साउथ में उनकी फिल्में सफल रहीं और वे वहां जाना पहचाना चेहरा बन गईं. अब ‘SRI’ में वे राजकुमार राव के साथ वापस आ रही हैं. राजकुमार के लिए उन्होंने लिखा, ‘मेरे लिए आपके साथ काम करना सम्मान की बात है. आप बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. आप से काफी कुछ सीखा.’
साउथ सुपरस्टार सूर्या की वाइफ
साउथ फिल्मों में काम करते हुए ज्योतिका की मुलाकात साउथ स्टार सूर्या (Suriya) से हुई. साथ में फिल्म करते हुए दोनों के बीच प्यार हुआ और साल 2006 उन्होंने सूर्या के साथ शादी कर ली. जब ज्योतिका ने शादी की तब उनका कॅरियर टॉप पर चल रहा था. सूर्या के साथ ज्योतिका ने 7 फिल्में कीं. साल 2015 में ज्योतिका ने वापस साउथ फिल्मों में कमबैक किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actor Suriya, Rajkumar Rao
SBI खाताधारक ध्यान दें! आपके अकाउंट से भी कटे हैं रुपये? बैंक जाकर पूछने की जरूरत नहीं, जान लें पूरी वजह
साउथ के ये 6 कलाकार हैं अरबपति, चिरंजीवी, रजनीकांत, कमल हासन और नागार्जुन में से कौन है ज्यादा अमीर
2000 के दौर के ये 5 बॉलीवुड एक्टर, कभी लोगों के दिलों पर करते थे राज, आज एक-एक फिल्म के लिए हैं मोहताज