अनुपम ने अनुराग के साथ फोटो शेयर कर एक भावुक कमेंट भी लिखा है. (फोटो साभार- instagram@ sangipaiya)
Emmy-award winning कोरियन सीरीज Squid Game में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम त्रिपाठी ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से मुलाकात की है. अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
अनुपम ने अनुराग के साथ फोटो शेयर कर एक भावुक कमेंट भी लिखा है. अनुपम ने लिखा कि ‘मैंने आज मेरे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक अनुराग कश्यप से मुलाकात की है. कम समय के लिए लेकिन शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद’.
फैन्स बोले क्या साथ में काम करेंगे दोनों?
अनुपम त्रिपाठी की फोटो पर फैन्स ने भी कमेंट्स किए हैं. फैंस ने भी कमेंट्स कर दोनों की तारीफ की है. साथ ही कुछ फैन्स ने दोनों के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है. एक फैन ने लिखा कि क्या दोनों गैग्स ऑफ सॉल बनाने वाले हैं. वहीं कुछ ने कहा कि क्या दोनों किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि अनुपम ने यह लिखा कि यह सामान्य मुलाकात की है.
दिल्ली के हैं अनुपम
बता दें कि अनुपम त्रिपाठी दिल्ली के रहने वाले हैं. दिल्ली में कई साल थियेटर करने के बाद अनुपम साल 2010 में कोरिया शिफ्ट हो गए. इसके बाद से अनुपम कोरिया में ही अभिनय की दुनिया में काम कर रहे हैं. हाल ही में आई कोरियन सीरीज स्क्विड गेम में अनुपम ने अली का किरदार निभाया था. इस अहम किरदार में अनुपम को काफी सराहा गया था. वहीं स्क्विड गेम भी काफी प्रचलित हुई थी. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को दुनियाभर में पसंद किया गया था. इस सीरीज के बाद से अनुपम ग्लोबल स्टार बन गए हैं. इस सीरीज से एमी अवॉर्ड्स भी जाता है.
कर्ज की दुनिया का भयावह चेहरा पेश करती है सीरीज
बता दें कि स्क्विड गेम कोरियन सीरीज है. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. रिलीज होते ही यह सीरीज ग्लोबली हिट हुई थी. इस सीरीज की कहानी कर्ज में फंसे लोगों की भयावह दुनिया की यात्रा कराती है. इस सीरीज में कर्ज तले दबे लोग कर्ज से मुक्ति पाने के लिए खतरनाक गेम का हिस्सा बनते हैं. इसके बाद परिस्थियां बिगड़ने लगती हैं और यह गेम काफी डेडली बन जाता है. इस सीरीज के रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anurag Kashyap, Bollywood news
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल