होम /न्यूज /मनोरंजन /जब जितेंद्र ने 2 एक्ट्रेसेस को कर दिया था एक ही कमरे में बंद, फिर भी नहीं टूटी जिद, घंटों बाद दरवाजा खोला तो...

जब जितेंद्र ने 2 एक्ट्रेसेस को कर दिया था एक ही कमरे में बंद, फिर भी नहीं टूटी जिद, घंटों बाद दरवाजा खोला तो...

जया प्रदा और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में साथ काम किया था.
News18English

जया प्रदा और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. News18English

फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सेलेब्य हैं जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं बनती. लेकिन फिल्मों में उन्हें देखकर कोई अंदाजा नहीं लग ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: एक्टिंग की दुनिया में ऐसी तमाम तकरारें हैं जोकि काफी सुर्खियों में रहीं. कितनी ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो रियल लाइफ में एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करतीं. कितने स्टार्स के बीच मनमुटाव की खबरें तो आए दिन सुर्खिंयों में आती रहती हैं. ऐसी ही दो एक्ट्रेसेज श्रीदेवी और जया प्रदा भी हैं, जिनके बीच काफी मनमुटाव था. दोनों एक साथ देख लिए जाएं ऐसा होना नामुमकिन हो चुका था. साल 1984 में आई फिल्म ‘मकसद’ में जीतेंद्र, राजेश खन्ना, श्रीदेवी और जया प्रदा एक साथ नजर आए थे. इस दौरान जितेंद्र और राजेश खन्ना ने दोनों एक्ट्रेसेज को मेकअप रूम में बंद कर दिया था.

हिंदी सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ जया पर्दा की कम ही बनती थी. बॉलीवुड की ‘हवा-हवाई गर्ल’ के यूं तो किसी से भी मनमुटाव होने की बात चर्चा में कभी सामने नहीं आई. लेकिन जया प्रदा के साथ श्रीदेवी के मनमुटाव की खबरें बॉलीवुड में काफी दिनों तक गॉसिप की वजह बनी रही थी. साल 1984 में फिल्म ‘मकसद’ की शूटिंग के दौरान फिल्म के अभिनेता जीतेंद्र और राजेश खन्ना ने तो जया प्रदा-श्रीदेवी को एक साथ मेकअप रूम में बंद कर दिया था. दोनों को ये लगा था कि इससे श्रीदेवी और जया प्रदा आपस में बात करने लगेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.

मृणाल ठाकुर की वायरल हो रही रोते हुए फोटो, क्या टूट गया है दिल? छलका एक्ट्रेस का दर्द

जब जितेंद्र ने खाई श्रीदेवी और जया प्रदा को मिलाने की कसम
श्रीदेवी और जया प्रदा ने कई फिल्मों में साथ काम किया इन फिल्मों में जितेंद्र ने भी उनके साथ काम किया. लेकिन जितेंद्र को सेट पर दोनों का बात न करना अच्छा नहीं लगता था. वह दोनों के बीच किसी तरीके से दोस्ती कराना चाहते थे. साल 1984 में आई फिल्म, ‘मकसद’ के दौरान तो जितेंद्र ने ठान लिया था कि वह दोनों की दोस्ती कर कर ही दम लेंगे. उन्होंने जया प्रदा और श्रीदेवी को एक ही कमरे में एक घंटे के लिए बंद कर दिया. वो उनका मेकअप रूम था जिसमें दोनों को बंद कर दिया गया था. उन्हें लगा था कि दोनों को जब कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दिया जाएगा तो शायद दोनों अपने गिले शिखवों पर बात करेंगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन ऐसा न हो सका.

दरवाजा खोला तो उड़ गए जितेंद्र के होश
राजेश खन्ना और जितेंद्र दोनों ने ही ये सोचकर घंटों उन्हें मेकअप रूम में बंद किया था कि इतने देर तक तो दोनों एक-दूसरे से बात किए बिना नहीं रह पाएगी. लेकिन ऐसा हो ना सका. दोनों को कई घंटे तक उस कमरे में बंद रखा गया लेकिन जब दरवाजा खोला तो देखा कि उनकी दोनों को- स्टार्स कुर्सी पर एक- दूसरे से मुंह फेरे बैठी हुई थीं. यह देखकर जितेंद्र के होश उड़ गए थे कि इतना समय भी खराब हुआ और दोनों अपनी जिद पर अड़ी हैं, उनकी कोशिश तो फेल हो गई. उल्टा वक्त की बर्बादी हो गई. इसके बाद उन्होंने फिर कभी दोनों को मिलाने की कोशिश नहीं की.

बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि जीतेंद्र के साथ आई श्रीदेवी की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी. तेलुगू में जया प्रदा लीड एक्ट्रेस थीं लेकिन हिंदी रीमेक में जया की जगह श्रीदेवी लीड रोल में नजर आई थीं. यही दोनों के बीच मनमुटाव होने का कारण था. हालांकि इसके बाद भी जया और श्रीदेवी ने फिल्म ‘तोहफा’ में साथ काम किया जिसमें जया, श्रीदेवी की बड़ी बहन के किरदार में नजर आईं थीं.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Jaya prada, Rajesh khanna, Sridevi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें