एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आने वाली फिल्म आरआरआर (RRR) को फैंस रिलीज से पहले ही सुपहिट बता रहे हैं. फिल्म आज यानी 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने कोरोना के चक्कर फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया. अब फिल्म के रिलीज से पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgn), राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है. खबर है कि फिल्म आरआरआर (RRR Movie) के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana High Court) में पीआईएल (PIL) दाखिल की गई है, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है.
छात्र ने लगाए ये आरोप
फिल्म आरआरआर (RRR) के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana High Court) में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सौम्या नाम के एक छात्र ने फिल्म के खिलाफ एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है, जिसमें कहा गया है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. छात्र ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही याचिका में कहा कि इसलिए फिल्म के विरुद्ध सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाए.
सुनवाई का इंतजार
इस केस को जज उज्जवल बयान की बेंच ने सुना है. इसके बाद उन्होंने कहा है कि यह पीआईएल है और इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच करेगी. अब इस मामले में अगली सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है.
मामले पर आरआरआर मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं
इस मामले में हालांकि अभी तक आरआरआर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीतारामा राजू की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, जूनियर एनटीआर फिल्म में कोमाराम भीम की भूमिका में हैं.
राजामौली ने कभी नहीं कहा ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है
आपको बता दें कि राजामौली ने कभी यह तर्क नहीं दिया कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और हमेशा स्पष्ट किया कि यह सच्चे पात्रों पर आधारित एक काल्पनिक काम है. कई सालों तक कोई नहीं जानता था कि उन दो स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन में क्या हुआ और राजामौली ने अपनी कहानी उन अज्ञात वर्षों पर आधारित की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Devgn, Alia Bhatt, Jr NTR, Ram Charan, RRR Movie, Ss rajamouli