Stree teaser launch
राजकुमार और श्रद्धा कपूर की फिल्म का टीज़र लांच हो चुका है. अपने अपने नाम से ही इस फिल्म ने लोगों में काफी उत्सुकता भर रखी है ऐसे में इस इस टीज़र ने और भी धड़कनें तेज़ कर दी हैं.
फिल्म 'स्त्री' के रिलीज़ होने की तारीख़ टीज़र में ही बता दी गई है जोकि 31 अगस्त है. राजकुमार और श्रद्धा की यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. हालांकि टीज़र में थ्रिलिंग म्यूजिक के जरिए फिल्म अपने हॉरर होने के साथ साथ थ्रिलर होने का भी दावा करती दिख रही है.
टीज़र में एक ख़ास टैगलाइन देखने को मिल रही है जोकि काफी दिलचस्प भी है. वो टैगलाइन है कि अब हर मर्द को दर्द होगा. जिससे लग रहा है कि फिल्म स्त्री में स्त्री को मर्द से ही कुछ दिक्कत है जिसका वो बदला लेगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.
फिल्म का पोस्टर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है.
Iss 31 August, Mard ko dard hoga. Stree aa rahi hai! #OStree31stAugKoAana@MaddockFilms #DineshVijan @RajkummarRao #PankajTripathi @amarkaushik #RajAndDk @rajndk @krishdk pic.twitter.com/DLt5u2J2xL
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) 6 June 2018
Is 31 August, Mard ko Dard hoga. Stree aa rahi hai! https://t.co/hhKUShPr9j #OStree31stAugKoAana@MaddockFilms #DineshVijan @ShraddhaKapoor @amarkaushik #RajAndDk @rajndk @krishdk pic.twitter.com/IhjYM7Z2dm
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) 6 June 2018
.
ना विराट कोहली...ना ही रोहित शर्मा, छुपा रुस्तम बैटर की WTC में दहशत, ठोके 34 चौके बनाया सबसे बड़ा स्कोर
डूबते करियर को मिला साउथ का सहारा, बॉक्स- ऑफिस के ‘खिलाड़ी’ बने ये 5 स्टार्स, 1 ने दे डाली पहली 100 करोड़ी फिल्म
Success Story: डिप्रेशन के चलते NDA से निकाले गए, विदेश की हाई पेइंग जॉब छोड़ी, फिर 53 रैंक के साथ बने आईएएस