होम /न्यूज /मनोरंजन /Stree Teaser : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' का टीज़र हुआ लांच, आपने देखा ये डरावना वीडियो...

Stree Teaser : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' का टीज़र हुआ लांच, आपने देखा ये डरावना वीडियो...

Stree teaser launch

Stree teaser launch

ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए राजकुमार ने खासतौर पर सिलाई मशीन चलाना सीखा है. जिसके लिए उन्हें कई दिनों तक एक ...अधिक पढ़ें

    राजकुमार और श्रद्धा कपूर की फिल्म का टीज़र लांच हो चुका है. अपने अपने नाम से ही इस फिल्म ने लोगों में काफी उत्सुकता भर रखी है ऐसे में इस इस टीज़र ने और भी धड़कनें तेज़ कर दी हैं.

    फिल्म 'स्त्री' के रिलीज़ होने की तारीख़ टीज़र में ही बता दी गई है जोकि 31 अगस्त है. राजकुमार और श्रद्धा की यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. हालांकि टीज़र में थ्रिलिंग म्यूजिक के जरिए फिल्म अपने हॉरर होने के साथ साथ थ्रिलर होने का भी दावा करती दिख रही है.

    टीज़र में एक ख़ास टैगलाइन देखने को मिल रही है जोकि काफी दिलचस्प भी है. वो टैगलाइन है कि अब हर मर्द को दर्द होगा. जिससे लग रहा है कि फिल्म स्त्री में स्त्री को मर्द से ही कुछ दिक्कत है जिसका वो बदला लेगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.

    फिल्म का पोस्टर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है.






    ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए राजकुमार ने खासतौर पर सिलाई मशीन चलाना सीखा है. जिसके लिए उन्हें कई दिनों तक एक टेलर ने ट्रेनिंग भी दी.

    यहां देखें फिल्म 'स्त्री' का टीज़र

    " isDesktop="true" id="1405819" >

     

     

    ये भी पढ़ें : रजनीकांत की फिल्म 'काला' पर बैन की मांग, प्रकाश राज बोले- नहीं रुकनी चाहिए रिलीज

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें