मुंबई: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) यूं तो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन ड्रग मामले में भाई आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली थी. हाल ही में भाई को जमानत मिलने के बाद उन्होंने अपने बचपन के दिनों को फिर याद करते हुए एक खास तस्वीर को शेयर किया था. इस तस्वीर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ मस्ती करते नजर आ रहे थी. इसी कड़ी में अब सुहाना खान नॉर्मल लाइफ में वापस आ गई हैं और वह न्यूयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ हैलोवीन मना रही हैं.
हाल ही में सुहाना खान (Suhana Khan) की दोस्त प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर हैलोवीन पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सुहाना बेबी ब्लू कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर में वह अपनी दोस्त प्रियंका को गले लगाते दिख रही हैं. वहीं उस फ्रेम में उनकी दूसरी दोस्त रैना भी नजर आ रही हैं. प्रियंका के पोस्ट पर कमेंट करते सुहाना खान ने लिखा, “आई लव यू.”
आपको बता दें, सुहाना खान (Suhana Khan) ने इस महीने तीन बार पोस्ट किया है, पहली- शाहरुख और गौरी को उनकी 30 वीं शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए. दूसरी- आर्यन को जमानत मिलने का जश्न मनाने के लिए और अपनी सबसे अच्छी दोस्त अनन्या पांडे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए.
आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 3 अक्टूबर को गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज पर एक कथित रेव पार्टी पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. भले ही उस पर कथित तौर पर कोई ड्रग्स नहीं पाया गया था, लेकिन उस पर अपने व्हाट्सएप चैट के आधार पर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल से संबंध रखने का आरोप लगाया गया था और उन्होंने आर्थर रोड जेल में तीन सप्ताह से अधिक समय बिताया था.
बता दें, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के ‘मन्नत’ में एक बार फिर से खुशियां लौट आईं हैं. बॉलीवुड के किंग खान चेहरे पर आखिर 27 दिन बाद खुशी तब झलकी जब लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जेल की सलाखों के पीछे से बाहर आ गया. गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने ड्रग मामले में जमानत दे दी है, जो उनके खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा दायर किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Suhana Khan
Charmme kaur Pics: 'लाइगर' की प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस चार्मी कौर ने भाई को बांधी राखी, लिखी इमोशनल बात
मंगेतर मेहा के साथ अमेरिका में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहा भारतीय ऑलराउंडर, रोमांटिक PHOTOS शेयर कर लिखी दिल की बात
Happy Raksha Bandhan: KGF स्टार यश की कलाई पर बहन नंदनी ने आरती उतार बांधी राखी, फैंस बोले- असली सुपरस्टार