सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने लेटेस्ट आर्ट चारकोल ड्राइंग को फैंस के साथ शेयर किया है. फोटो साभार: @SuahanaKhan/GauriKhan instagram
मुंबई: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) जब भी अपनी कोई नई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करती हैं तो वह सुर्खियों में छा जाती हैं. सुहाना खान की फैन तो खुद उनकी मम्मी गौरी खान (Gauri Khan) भी हैं. सुहाना ने अभी बॉलीवुड में एंट्री नहीं मारी है, उससे पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. हाल ही में सुहाना ने अपने एक और टैलेंट को फैंस के साथ शेयर किया है.
सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने लेटेस्ट आर्ट चारकोल ड्राइंग को फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक छोटा वीडियो शेयर किया. पोस्ट में सुहाना खान ने अपनी मां गैरी खान को टैग किया है. जिसे बाद में गौरी खान ने रीपोस्ट करते हुए लिखा, ?चारकोल कला, शुष्क कला का एक रूप? ये बहुत थेराप्यूटिक हैं.? गौरी अक्सर सुहाना की तस्वीरें क्लिक करती हैं, जिसे वे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं.
हाल ही में सुहाना खान (Suhana Khan Photos) ने अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वे स्विमिंग पूल किनारे बैठीं नजर आईं. तस्वीरों की खासियत ये है कि इस तस्वीरों को मम्मी गौरी खान ने क्लिक किया था. सुहाना ने अपनी तस्वीरों में कैप्शन लिखा- ?दिखाओ कि यह एक पेप्सी है और मैं सिंडी क्रॉफर्ड हूं.? बता दें, सुहाना खान की आए दिन तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.
सुहाना इस समय न्यूयृर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. अपने मम्मी पापा और भाई के साथ लंबा समय इंडिया में बिताने के बाद जनवरी में फिर यूएस चली गई हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान मुंबई में अपनी फैमिली के साथ रहीं. अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए सुहाना भी एक्टर बनना चाहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gauri khan, Suhana Khan