मुंबई: ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekar) ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez money laundering case) को अपने जाल में फंसाने के लिए कई महंगे गिफ्ट दिए थे. उसने जैकलीन से कई लुभावने वादे भी किए थे. सुकेश ने जब उन्हें हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का ऑफर देने की बात की थी, तो जैकलीन काफी खुश हुई थीं. जैकलीन ने मेकर्स को कई ईमेल भी किए थे, पर उन्हें कोई रिप्लाई नहीं आया था.
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लुभावने ऑफर दिए
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश जेल से जैकलीन को ऑफर दे रहे थे. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस को समझ आ गया कि उनसे जो भी वादे किए जा रहे हैं, वे सिर्फ उन्हें लुभाने के लिए हैं. जाहिर है कि सुकेश इन ऑफर्स के जरिए जैकलीन को धोखा देना चाहते थे.
सुकेश चंद्रशेखर ने मीडियाकर्मी बन जैकलीन के साथ किया धोखा
सुकेश इस साल जब जैकलीन से मिला था, तब उसने खुद को साउथ इंडस्ट्री से जुड़ा एक मीडियाकर्मी बताया था, जिसके बॉलीवुड में कई संपर्क हैं. वह एक्ट्रेस से उन्हें वेब सीरीज और कई बिग बजट फिल्मों में कास्ट करने की बात कर रहा था. जैकलीन की लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं आई है. इस वजह से सुकेश के लिए उन्हें फंसाना और भी आसान हो गया था.
बता दें कि ईडी ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में चार्जशीट दायर की है, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान एक बिजनेसमैन की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की उगाही की है. जैकलीन से प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में कई सेशन में पूछताछ की है.
मेकअप आर्टिस्ट के जरिए सुकेश से मिली थीं जैकलीन
ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह भी कहा कि जैकलीन और नोरा फतेही को ठग से लग्जरी कारें और दूसरे महंगे तोहफे मिले हैं. ईडी ने एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत दायर चार्जशीट में कहा है कि जैकलीन कथित तौर पर अपने मेकअप आर्टिस्ट के जरिए सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में आई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jacqueline fernandez, Sukesh Chandrasekhar