सुनिधि चौहान ने 2000 से ज्यादा गाने गाए हैं. (फोटो साभार-sunidhichauhan5/Instagram)
नई दिल्ली– सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) म्यूजिक इंडस्ट्री का ऐसा नाम हैं जिनकी आवाज के जादू से कोई बच नहीं पाया. सुनिधि चौहान की आवाज बच्चे-बड़े सबके दिलों में बसती है. इस सिंगर को 1996 में दूरदर्शन पर आने वाले म्यूजिक रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ से घर-घर पहचान मिली. इस सिंगर ने महज 13 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. अब तक वह 2000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. हिन्दी ही नहीं, सुनिधि चौहान मलयालम, पंजाबी, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में भी गाने गा चुकी हैं.
सुनिधि चौहान आज भले ही अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब इस सिंगर का दिल बुरी तरह टूट चुका था. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सुनिधि चौहान की पर्सनल लाइफ के बारे में. उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुनिधि चौहान जब मुंबई पहुंची तो उनकी मुलाकात कोरियोग्राफर बॉबी खान (Bobby Khan) से हुई.
मजहब की दीवार लांघ की शादी
सुनिधि, बॉबी खान के इश्क में कुछ इस तरह गिरफ्तार हुईं कि फिर न उन्होंने मजहब की चिंता की और न ही अपने घरवालों की. इस सिंगर ने महज 18 साल की उम्र में अपने घरवालों के खिलाफ जाकर बॉबी खान से 2002 में शादी कर ली थी, लेकिन सुनिधि और बॉबी का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और केवल एक ही साल में इन दोनों का तलाक हो गया.
घरवालों से हार गए बॉबी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनिधि चौहान और बॉबी खान आपस में काफी खुश थे, लेकिन दोनों के बीच में धर्म की दीवार होने की वजह से शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. दरअसल, सुनिधि चौहान की तरह ही बॉबी खान के घरवाले भी दोनों के रिश्तों के खिलाफ थे. जहां एक तरफ सुनिधि ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की तो वहीं बॉबी खान अपने परिवारवालों की जिद के सामने झुक गए.
अनु मलिक ने दिया सहारा
2003 में बॉबी खान के साथ तलाक होने के बाद सुनिधि चौहान बुरी तरह से टूट गई थीं. उस वक्त उनके पास न रहने को घर था और न ही पैसे थे, लेकिन वो कहते हैं न ऐसे वक्त में एक सच्चा दोस्त ही काम आता है. इस सिंगर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में सुनिधि चौहान को उनके दोस्त अनु मलिक ने सहारा दिया.
View this post on Instagram
9 सालों बाद सच्चे प्यार ने दी दस्तक
वक्त के साथ धीरे-धीरे सुनिधि की जिंदगी पटरी पर लौटी और वह पूरी तरह से म्यूजिक में डूब गईं. पहले पति से तलाक के करीब 9 सालों बाद सुनिधि की जिंदगी में एक बार फिर मोहब्बत ने दस्तक दी. जब सुनिधि की जिंदगी में उनके पुराने दोस्त हितेश सोनिक दोबारा आए, तो वह उनके साथ शादी के बंधन में बंध गईं. सुनिधि और हितेश ने साल 2012 में सात फेरे ले लिए थे. आज ये दोनों काफी खुश हैं और इस कपल का एक बच्चा भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Sunidhi Chauhan