होम /न्यूज /मनोरंजन /Athiya-KL Rahul Wedding: क्या सच में ​गिफ्ट में मिला 50 करोड़ का घर, महंगी गाड़ी? सुनील शेट्टी के परिवार ने बताई सच्चाई

Athiya-KL Rahul Wedding: क्या सच में ​गिफ्ट में मिला 50 करोड़ का घर, महंगी गाड़ी? सुनील शेट्टी के परिवार ने बताई सच्चाई

सुनील शेट्टी के परिवार ने महंगे गिफ्ट्स को लेकर दिया बयान. (PC: Suniel shetty Instagram)

सुनील शेट्टी के परिवार ने महंगे गिफ्ट्स को लेकर दिया बयान. (PC: Suniel shetty Instagram)

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) 23 जनवरी को विवाह बंधन में बंधे, जिसमें कई सेलिब्रिटी शामिल हुए. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

23 जनवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी की हुई थी शादी.
खबर थी कि सुनील शेट्टी ने 50 करोड़ का घर तोहफे में दिया है.

मुंबई. जनवरी में मनोरंजन जगत में अब तक दो बड़ी खबरें हैं. एक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) और दूसरी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की शादी. बीते सप्ताह धूम धाम से सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बिटिया की शादी हुई, जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए. शादी के बाद इस सेलेब कपल के फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. साथ ही यह खबरें भी गर्म रहीं कि कपल को काफी महंगे तोहफे मिले हैं. अब इसे लेकर परिवार की तरफ से साफ किया गया है कि किसी तरह के महंगे गिफ्ट नहीं मिले हैं.

अथिया और राहुल की शादी के बाद खबर आई थी कि ससुर सुनील शेट्टी ने बेटी-दामाद को 50 करोड़ की ​कीमत वाला एक घर उपहार में दिया है. इसके साथ ही महंगी बड़ी कारें, घड़ियां, बाइक्स भी कपल को गिफ्ट के तौर पर दिया गया है. जैसे ही यह खबरें सामने आईं, वह आग की तरह सभी जगह फैल गईं.

Suniel shetty, Athiya Shetty KL Rahul wedding, Athiya Shetty KL Rahul wedding gifts, 50 crore home as gift, Athiya Shetty KL Rahul wedding photos, Athiya Shetty, KL Rahul, bollywood news

(PC:-Athiya shetty Instagram)

परिवार ने किया खंडन
इन खबरों को ले​कर बॉम्बे टाइम्स ने जब सुनील शेट्टी के परिवार से बातचीत की तो उन्होंने इसका खंडन किया. परिवार का कहना है कि महंगे तोहफों को लेकर सामने आ रहीं सभी खबरें निराधार हैं. इसके साथ ही अन्ना के परिवार ने यह भी रिक्वेस्ट की है कि इस तरह की कोई भी खबर बताने से पहले एक बार परिवार से सुनिश्चित कर लें कि वह सही भी है या नहीं. बता दें कि अथिया-राहुल की शादी से ज्यादा महंगे तोहफों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

अथिया-राहुल ने कॉपी किया अनुष्का-विराट का स्टाइल! फोटोज में देखिए किसका लुक रहा परफेक्ट

अथिया और केएल राहुल बीते 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दिसम्बर 2022 में दोनों ने शादी का फैसला किया और 23 जनवरी को विवाह बंधन में बंधे. दोनों की शादी सुनील के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई थी. फिलहाल वर्क कमिटमेंट्स के कारण ​वेडिंग रिसेप्शन को टाल दिया गया है.

Tags: Athiya shetty, KL Rahul, Suniel Shetty

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें