सुनील शेट्टी वेब सीरीज 'धारावी बैंक' से करेंगे ओटीटी डेब्यू (फोटो साभार: Instagram@suniel.shetty)
मुंबई: एमएक्स प्लेयर पर अब तक ‘आश्रम’, ‘भौकाल’ और ‘रक्तांचल’ जैसी वेब सीरीज ने लोगों का दिल जीता है. अब जल्द ही एशिया के सबसे बड़े झुग्गी बस्ती धारावी की कहानी इस प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकेगी. एमएक्स प्लेयर की नई वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, टीजर देखकर यह साफ हो जाता है कि ये काफी दमदार सीरीज साबित होने वाली है. इस सीरीज की सबसे खास बात है इसकी स्टारकास्ट जिसमें सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी जैसे बेहतरीन स्टार्स नजर आने वाले हैं.
बात अगर एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली सीरीज ‘धारावी बैंक’ के टीजर की करें तो इसकी शुरुआत धमाकेदार सीन के साथ होती है. टीजर शुरू होते ही झलक दिखती है अन्ना यानी सुनील शेट्टी की. वहीं बाइक पर वर्दी में विवेक ओबेरॉय भी काफी जच रहे हैं. इस वेब सीरीज में दोनों के बीच आपसी टकराव नजर आने वाला हैं.
View this post on Instagram
जानें कौन होगा किस रोल में
इस दमदार सीरीज में सुनील शेट्टी थलाइवन के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो धारावी के अपराध गठजोड़ के किंगपिन में शामिल हैं. वहां उनके इशारे के बिना पत्ता भी नहीं हिलता. अब इस चैप्टर को खत्म करने के लिए विवेक आनंद ओबेरॉय (Vivek Anand Oberoi) उर्फ पुलिसकर्मी जेसीपी जयंत गावस्कर की एंट्री होती है. जो अपराध की दुनिया में आग लगाना चाहते हैं. ऐसे में दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ता है ये देखना सीरीज में काफी दिलचस्प होने वाला है. फैंस इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और समित कक्कड़ के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. लेकिन टीजर से ये उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका ट्रेलर जल्द रिलीज हो सकता है और इस महीने के अंत तक वेब सीरीज भी स्ट्रीम की जा सकती है. बाकी मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Suniel Shetty, Vivek oberoi