सुनील शेट्टी और संजय दत्त शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. (फोटो साभार: duttsanjay/suniel.shetty/Instagram)
मुंबई: ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) तो होंगे ही, इस बार संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आने वाले हैं. कॉमेडी फिल्म के इस सीक्वल में संजय भी एक नए किरदार के तौर पर एंट्री ले रहे हैं. सुनील और संजय ने पहले भी साथ काम किया है. संजय की एंट्री से सुनील काफी खुश हैं और तारीफ करते हुए एक बड़ा खुलासा कर दिया.
सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल में संजय दत्त की एंट्री पर खुशी जताई. इतना ही नहीं एक्टर ने गारंटी दे डाली कि ‘संजय दत्त की वजह से फिल्म एक अलग स्तर पर जाएगी. संजय की वजह से ये फिल्म लोगों को और हंसाएगी, क्योंकि उनकी कॉमिक टाइमिंग और बॉडी लैंगवेज यूनिक है. हम एक शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं जो स्क्रीन पर दिखेगी’.
संजय की दोस्ती सुनील पर पड़ जाती थी भारी
जब दोनों की आपसी बॉन्डिंग पर सवाल किया गया इसके जवाब में सुनील ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि संजय की वजह से कई बार मुश्किल में पड़ जाते थे. दोस्ती ऐसी भारी पड़ती थी कि कई जगहों से भागना तक पड़ जाता था. सुनील ने कहा ‘संजय हमेशा से एक कूल पर्सनैलिटी रहा है, उसमें लड़कपन बहुत है और वह हमेशा ऐसा ही रहेगा भी. संजय एक बेहद अच्छे दोस्त हैं पर उतने ही ज्यादा शैतान और बदमाश भी हैं’.
मैं बैटमैन नहीं बन सकता था
सुनील ने आगे बताया कि ‘वह आपको बहुत ज्यादा मुश्किल में डाल सकता है, अगर आप उसके साथ रात में शूटिंग कर रहे हैं तो या तो आप बैटमैन बन जाइए या फिर वहां से भाग जाइए. मैं बैटमैन तो नहीं बन सकता था, इसलिए मैं उस होटल से भाग जाया करता था जहां हम ठहरते थे.’
‘हेरा फेरी 3’ में कॉमेडी का रंग जमाएंगे संजय
सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हंटर’ (Hunter) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर नजर आए थे. बता दें कि ‘हेर फेरी’ और ‘हेरा फेरी 2’ की बंपर सफलता की वजह से पार्ट 3 भी बन रही है. दोनो ही पार्ट में अक्षय,सुनील और परेश की तिकड़ी ने खूब रंग जमाया था. अब देखना होगा कि पार्ट 3 में संजय दत्त की वजह से क्या और कॉमेडी का तड़का लगता है.
.
Tags: Sanjay dutt, Suniel Shetty