कॉमेडी के सरताज सुनील ग्रोवर फिलहाल IPL के लिए एक खास वेब सीरीज 'जियो धन धना धन' पर काम कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में सुनील के साथ शिल्पा शिंदे और सुगंधा मिश्रा भी काम कर रही हैं. यह शो 'डॉक्टर गुलाटी' की वजह सुर्खियों में छाया हुआ है. लेकिन फिलहाल इससे जुड़ी एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है कि सभी लोग हैरान हैं. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर हाथापाई करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखेंगे कि दोनों ही सितारे अपने गेटअप में हैं. सुनील शिल्पा का हाथ पकड़ते हैं और उन्हें नीचे गिरा देते हैं. इसके बाद संभलते ही शिल्पा भी तुरंत पलटवार करना शुरू कर देती हैं. यह शो की शूटिंग के दौरान का वीडियो है. तभी दोनों इस तरह से एक दूसरे पर हमले करते नजर आ रहे हैं. इसमें आप शिल्पा की हंसी की आवाज भी सुन सकते हैं.
जियो ऐप पर शुरू हुआ सुनील का ये शो काफी पसंद किया जा रहा है. लंबे समय से सुनील को मिस कर रहे दर्शकों के लिए उन्हें पर्दे पर देखने का ये शानदार मौका है. ग्लैमर और क्रिकेट के कॉकटेल में कॉमेडी का तड़का दर्शकों के लिए एक फ्रेश एक्सपीरियंस होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2018, 12:30 IST