होम /न्यूज /मनोरंजन /पहले साल उड़ाई पूरी सेविंग, मुंबई के जुहू से सस्ती जगह आकर बसे, सुनील ग्रोवर बोले- 'आटा दाल का भाव पता चला...'

पहले साल उड़ाई पूरी सेविंग, मुंबई के जुहू से सस्ती जगह आकर बसे, सुनील ग्रोवर बोले- 'आटा दाल का भाव पता चला...'

सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' से लोकप्रिय हुए थे. (फोटो साभार: Instagram@whosunilgrover)

सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' से लोकप्रिय हुए थे. (फोटो साभार: Instagram@whosunilgrover)

Sunil Grover Life Struggle: 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil sharma Show) से निकलने के बाद सुनील ग्रोवर ने फिल्मों का रुख क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: मायानगरी मुंबई में हर साल हजारों लोग अपना करियर बनाने पहुंचते हैं. मुंबई में अवसरों की कोई कमी नहीं है, पर ज्यादातर लोगों को यहां काफी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) भी कुछ सपनों के साथ पंजाब से मुंबई आए थे और तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपने पूरे करने में कामयाब रहे. एक्टर ने बताया कि शहर में उनका पहला साल अच्छा था, इसके बाद उनके हालात मुश्किल होते गए.

सुनील ग्रोवर जल्द ही जी5 के शो ‘यूनाइटेड कच्चे’ में नजर आएंगे जो लंदन में गैर-कानूनी ढंग से रह रहे इमिग्रेंट्स के बारे में है. एक्टर से जब ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने मुंबई में उनके पुराने दिनों के बारे में पूछा तो सुनील ने बताया कि उन्होंने अजीब तरह के काम करके सेविंग की थी, जिसमें उनके माता-पिता ने भी उनकी मदद की थी. सुनील ग्रोवर तब काफी लकी रहे और मुंबई के जुहू के समुद्र किनारे एक फ्लैट में जाकर रहने लगे.

सुनील कहते हैं, ‘वह खूबसूरत जगह थी और मैं सोचता कि जल्द ही काम में व्यस्त हो जाऊंगा, लेकिन पार्टी और मस्ती करता रहा. मैंने जानबूझकर कोई काम हाथ में नहीं लिया और आरामतलब बना रहा. मैंने खूब मस्ती की और फिर एक साल बाद मेरी पूरी सेविंग खत्म हो गई. मुझे गोरेगांव ईस्ट में एक सस्ती सोसाइटी के एक कमरे वाले फ्लैट में रहना पड़ा. वहां जाकर आटा-दाल का भाव पता चला.’

डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर करते थे काम
सुनील ग्रोवर ने अपने स्ट्रगल से जुड़ी एक मजेदार कहानी सुनाई. वे कभी डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे, जिसके लिए उन्हें 750 रुपये का चैक मिलता था. उन्हें डबिंग के लिए जहां जाना पड़ता था, वहां पहुंचने के लिए उन्हें दो बसें बदलनी पड़ती थीं. वे कहते हैं, ‘वे हफ्ते में हमें पेमेंट करते थे, इसलिए मुझे चेक का इंतजार करना पड़ता था. ऐसा भी समय था जब वे हमें बाद में आने के लिए कहते थे. चेक मिलने के बाद अगले दिन लोखंडवाला के एक बैंक जाता था. एक दिन हिसाब लगाया तो पता चला कि मैं अपनी ट्रिप पर 900 रुपये खर्च कर रहा था. यह रकम उससे ज्यादा था, जितनी मुझे मिलती थी. पार्टियां सस्ती पड़ती थीं, तो मैंने जॉब छोड़ दी.’

Sunil Grover, Sunil Grover web series, Sunil Grover United Kachche, Sunil Grover Comedy, Sunil Grover Kapil sharma, Sunil Grover age, Sunil Grover life, Sunil Grover Aam Zindagi, Asli Hero Sunil Grover, Sunil Grover poverty, Sunil Grover Dr Mashoor Gulati, Sunil Grover Business, Sunil Grover Instagram, Sunil Grover Movies, Sunil Grover Kapil Sharma Fight, Sunil Grover Photos, The Kapil sharma Show, The Kapil sharma Show Dr Mashoor Gulati, Sunil Grover Heart Attack, Sunil Grover Marriage, Sunil Grover Son Name, Sunil Grover Films, Kapil sharma vs sunil grover, the kapil sharma show new video, kapil sharma show video, United Kachche release date, United Kachche ott, United Kachche review

सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी शो में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे यादगार रोल निभाए थे. (फोटो साभार: Instagram@whosunilgrover)

सफलता मिलने के बाद जमीन पर टिकाए रखे पैर
सुनील ग्रोवर ने सफलता को लेकर कहा, ‘लगता है कि मुझे कुछ अचीव करने का एहसास ही नहीं हुआ, क्योंकि सफलता धीरे-धीरे मिली. यह हर दिन अपने बच्चे को देखने जैसा था, जिनके बड़े होने का एहसास ही नहीं होता. दूसरा, आप काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि सफलता सिर पर चढ़ती नहीं.’ 45 साल के सुनील ग्रोवर अपनी वेब सीरीज ‘युनाइटेड कच्चे’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनका अहम रोल है. यह सीरीज इंग्लैंड में रह रहे भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों के बारे में है जो वहां के स्थायी निवासी नहीं हैं. सीरीज आज 31 मार्च से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.

Sunil Grover, Sunil Grover web series, Sunil Grover United Kachche, Sunil Grover Comedy, Sunil Grover Kapil sharma, Sunil Grover age, Sunil Grover life, Sunil Grover Aam Zindagi, Asli Hero Sunil Grover, Sunil Grover poverty, Sunil Grover Dr Mashoor Gulati, Sunil Grover Business, Sunil Grover Instagram, Sunil Grover Movies, Sunil Grover Kapil Sharma Fight, Sunil Grover Photos, The Kapil sharma Show, The Kapil sharma Show Dr Mashoor Gulati, Sunil Grover Heart Attack, Sunil Grover Marriage, Sunil Grover Son Name, Sunil Grover Films, Kapil sharma vs sunil grover, the kapil sharma show new video, kapil sharma show video, United Kachche release date, United Kachche ott, United Kachche review

सुनील ग्रोवर ने कुछ वक्त पहले अपनी एक फनी फोटो शेयर की थी. (फोटो साभार: Instagram@whosunilgrover)

हार्ट अटैक आने के बाद बिता रहे सामान्य जिंदगी
‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रोल ने सुनील ग्रोवर को बेहद लोकप्रिय बना दिया था, लेकिन कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद जब वे शो से बाहर हुए तो फैंस बेहद दुखी हो गए थे. सुनील ग्रोवर ने ‘द लीजेंड आफ भगत सिंह’, ‘भारत’ और ‘गब्बर इज बैक’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. उनका मोहन नाम का एक बेटा भी है. उन्हें जब पिछले साल हार्ट अटैक आया था, तब भी उनके फैंस बेहद मायूस हो गए थे, हालांकि अब वे बाईपास सर्जरी होने के बाद सामान्य जीवन गुजार रहे हैं और अक्सर आम लोगों के साथ उनकी जिंदगी में शामिल होकर तस्वीरें पोस्ट करते हैं. वे तस्वीरों में कभी रिक्शा चालक, तो कभी सब्जी बेचने वाले लोगों की जिंदगी को महसूस करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं.

Tags: Sunil Grover

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें