टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन क्रिकेट पर बेस्ड कॉमेडी शो 'धन धना धन' में कपल बने नजर आ रहे हैं. सुनील और शिल्पा की ये जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. इनकी कॉमिक टाइमिंग के साथ स्टेज पर इनके अलग-अलग लुक्स की भी तारीफ हो रही है. हाल ही में ये आॅन स्क्रीन कपल शो के दौरान हॉट रेन डांस करता भी नजर आया.
सुनील ग्रोवर और शिल्पा का ये डांस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शिल्पा ने इस गाने में रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है और सुनील ग्रोवर भी एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. दोनों फिल्म 'हम तुम' के गाने 'सांसों को सांसों' में पर डांस कर रहे थे. फिल्म में ये गाना सैफ अली खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया है. इस वीडियो को शिल्पा के एक फैन ने शेयर किया है.
बता दें कि इससे पहले सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे शो में रेट्रो लुक में नजर आए थे. उनका ये रेट्रो लुक भी काफी पॉपुलर हुआ था. अब इन दोनों एक्टर्स की हॉट परफॉर्मेंस सामने आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 14, 2018, 11:25 IST