कॉमेडियन सुनील पाल ने हाल ही में एक फेसबुक लाइव के जरिए कपिल का शो बंद होने पर दुख जताया. उन्होंने कहा, मैंने पहले ही सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा से कहा था कि आप दोनों कॉमेडी के दो पहिये हो. आपकी वजह से कॉमेडी की पहचान है. मिल के काम करो आप दोनों साथ काम करोगे तो कॉमेडी को आगे बढाओगे, लेकिन अब मिल गई तसल्ली.
सुनील ने कहा, अब कॉमेडी उन लोगों के हाथ में आ गई है जो इसके नाम पर टॉयलेट, बाथरूम और बिलो दि बेल्ट बातें करते हैं.
यूट्यूब पर कॉमेडी करने वाले कलाकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, हमारा 10 प्रतिशत गैर जिम्मेदार यूथ उन लोगों को सब्सक्राइब करता है, पसंद करता है.
सुनील ने कहा कि कपिल का शो बंद होने बेहद दुखद घटना है. ये शो बंद नहीं होना चाहिए था. कपिल और सुनील को अलग नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा, मेरे पास शब्द नहीं है, बतौर कॉमेडियन मेरे पास शब्द नहीं है. ये शो घर में बैठे ऑडियंस के साथ धोखा है.
यह भी पढ़ें:
मुग्धा गोडसे के साथ बीच पर सनबाथ लेते दिखे राहुल देव, फोटो वायरल
अपनी शादी के सवाल पर कंगना रनौत का बड़ा खुलासाब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kapil sharma, Sunil Grover, Sunil Pal
FIRST PUBLISHED : September 03, 2017, 11:53 IST