होम /न्यूज /मनोरंजन /Gadar 2: ‘सक्कू’ के लिए फिर पाकिस्तान में तारा सिंह मचाएंगे ‘गदर’, सेट की फोटोज ने मचाया तहलका

Gadar 2: ‘सक्कू’ के लिए फिर पाकिस्तान में तारा सिंह मचाएंगे ‘गदर’, सेट की फोटोज ने मचाया तहलका

'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी. (फोटो साभार-instagram @
iamsunnydeol)

'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी. (फोटो साभार-instagram @ iamsunnydeol)

Gadar 2 viral photos: 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ का इस साल सीक्वल रिलीज होने वाला है. ‘गदर 2’ में सनी देओल (Sunny D ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली-  सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ का इस साल सीक्वल रिलीज होने जा रहा है. फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा की इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब ‘गदर 2’ शूटिंग के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है. फैन्स तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. इसी बीच ‘गदर 2’ के सेट से तारा सिंह और सकीना की कुछ फोटोज भी सामने आ चुकी हैं. सालों बाद तारा सिंह और सकीना की झलक देखकर फैन्स अपनी उत्सुकता को रोक नहीं पा रहे हैं.

‘गदर 2’ 11 अगस्त को थिएटर में दस्तक देने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गदर 2’ की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की कहानी खत्म हुई थी. फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो खुद फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अनिल ने वीडियो को ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सबसे फेमस गाने ‘उड़ जा काले कावां’ के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में सेट पर बड़े-बड़े कैमरे लगे नजर आ रहे हैं. साथ ही, सेट के खुशहाल माहौल की भी झलक दिखाई दे रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनिल शर्मा कैप्शन में लिखते हैं, “शूट अच्छा हो तो खुशियां खिलखिलाती हैं. ‘गदर 2’ के लिए इतना हाइप बनाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही करेंगे.”

View this post on Instagram

A post shared by Anilsharma (@anilsharma_dir)

मुश्ताक खान संग नजर आए तारा सिंह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में सनी देओल तारा सिंह के अंदाज में नजर आ रहे हैं. सनी को उसी पुराने अंदाज में देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. साथ ही, इन फोटोज में सनी देओल के बगल में गुलजार खान भी खड़े नजर आ रहे हैं. गुलजार खान ने फिल्म में तारा सिंह के दोस्त मुश्ताक खान का किरदार अदा किया था.

Gadar-2

(फोटो साभार-instagram)
Gadar-2

(फोटो साभार-instagram)

सोशल मीडिया पर छाया था एक्शन वीडियो
इससे पहले, ‘गदर 2’ (Gadar 2) के सेट से एक एक्शन वीडियो भी लीक हो चुका है. इस वीडियो में तारा सिंह जलती गाड़ियों के बीच से गुजरते नजर आए थे. 21 साल पहले आई इस फिल्म को लेकर आज भी ऑडियंस के बीच काफी क्रेज है.

Tags: Ameesha Patel, Sunny deol

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें