एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar 2)की शूटिंग में बिजी है. वह लगातार शूटिंग सेट से फिल्म से संबंधित अपडेट को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बर्फीली वादियों के बीच बैठकर मजे से जलेबी का लुत्फ उठा रहे हैं.
सनी देओल ने इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ”जलेबी मेडिटेशन”. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी से किसी से बात करते हुए हाथ मे जलेबी लेते हैं और उसे मुंह में रख कर एकदम ध्यान की मुद्रा में चले जाते हैं. वीडियो वह ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं. सिर पर ब्लू टोपी और आखों पर धूप वाला चश्मा भी लगा वह हैंसम लग रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं. उनके इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.
View this post on Instagram
अब सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar 2) की बात करें तो, आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है. फिल्म गदर उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने तक दर्शकों को बहुत पसंद आए थे. ‘गदर’ सनी-अमीषा के करियर की सबसे सफल फिल्म है.
फिल्म में पिछली बार की तरह इस बार भी सनी देओल के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल और एक्टर उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. सीक्वल के साथ सनी सिनेमाघरों में फिर से इतिहास रचने वाले हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में तारा सिंह और सकीना उसी अंदाज में नजर आएंगे जैसा दोनों फिल्म के पहले पार्ट में नजर आए थे. फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amisha patel, Sunny deol