सनी लियोनी ने कोस्टार को मारा जोरदार मुक्का, हवा में उड़ गया एक्टर

सनी लियोनी ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.
सनी लियोनी ने तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन तस्वीरों को देखकर आप समझ जाएंगे कि पूरा मामला क्या है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 29, 2019, 11:53 AM IST
इन दिनों स्प्लिट्स विला होस्ट करने में बिजीं सनी लियोनी हाल में 'सुपर हीरो' अवतार में नजर आईं. सनी का ये नया अंदाज सोशल मीडिया पर नजर आया. उन्होंने इंस्टाग्राम तीन तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक तस्वीर में वह मार्वेल कॉमिक्स वाली टीशर्ट पहने नजर आईं. वहीं बाकी दो तस्वीरों में वह अपने साथी होस्ट रणविजय सिंघा को एकदम सुपरहीरो अंदाज में मुक्का मारती नजर आ रही हैं. कमाल देखिए रणविजय भी फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ते नजर आए.
इन तस्वीरों के साथ ही सनी ने कैप्शन के जरिए एक फिल्म में काम भी मांग लिया. सनी ने मार्वेल फिल्मों के मेकर्स को टैग करते हुए लिखा, 'अगर आप कभी भी इंडियन सुपरहीरो मार्वेल फिल्म बनाने का फैसला करें तो...' सनी ने इशारों में बताया कि वह 'सुपरहीरो' फिल्म के लिए भी बिल्कुल फिट बैठती हैं.
बता दें कि स्प्लिट्स विला से पहले सनी भारत पटेल नाम के प्रोड्यूसर को साइनिंग अमाउंट ना लौटाने की वजह से सुर्खियों में थीं. प्रोड्यूसर का आरोप था कि सनी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' के लिए ली गई साइनिंग अमाउंट नहीं लौटा रही हैं. सनी इस फिल्म में एक डांस नंबर करने वाली थी. प्रोड्यूसर की शिकायत थी कि सनी को पैसे दे दिए गए थे. लेकिन जब उन्हें डेट्स डिस्कस करने के लिए बुलाया गया तो सनी ने किसी कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया. सनी ने अबतक इस मामले पर अपनी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया.
यह भी पढ़ें:
रेखा ने टाइगर श्रॉफ को लगाया गले, शर्मा गए 'फ्लाइंग जट्ट'
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
इन तस्वीरों के साथ ही सनी ने कैप्शन के जरिए एक फिल्म में काम भी मांग लिया. सनी ने मार्वेल फिल्मों के मेकर्स को टैग करते हुए लिखा, 'अगर आप कभी भी इंडियन सुपरहीरो मार्वेल फिल्म बनाने का फैसला करें तो...' सनी ने इशारों में बताया कि वह 'सुपरहीरो' फिल्म के लिए भी बिल्कुल फिट बैठती हैं.
बता दें कि स्प्लिट्स विला से पहले सनी भारत पटेल नाम के प्रोड्यूसर को साइनिंग अमाउंट ना लौटाने की वजह से सुर्खियों में थीं. प्रोड्यूसर का आरोप था कि सनी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' के लिए ली गई साइनिंग अमाउंट नहीं लौटा रही हैं. सनी इस फिल्म में एक डांस नंबर करने वाली थी. प्रोड्यूसर की शिकायत थी कि सनी को पैसे दे दिए गए थे. लेकिन जब उन्हें डेट्स डिस्कस करने के लिए बुलाया गया तो सनी ने किसी कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया. सनी ने अबतक इस मामले पर अपनी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया.
यह भी पढ़ें:
रेखा ने टाइगर श्रॉफ को लगाया गले, शर्मा गए 'फ्लाइंग जट्ट'
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स