सुरैया और दिलीप कुमार ने कभी साथ में काम नहीं किया. (फोटो साभार-फाइल)
नई दिल्ली- अनमोल घड़ी, मिर्जा गालिब, फूल और खूबसूरत जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुरैया (Suraiya) फिल्म इंडस्ट्री का एक अनमोल रत्न थीं. सुरैया एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छी गायिका भी थीं. अपने अभिनय के अलावा सुरैया ने अपनी गायिकी से भी लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. इस एक्ट्रेस के लोग ऐसे दीवाने थे कि सुरैया की बस एक झलक पाने के लिए फैन्स अपना सबकुछ लुटाने तक के लिए तैयार हो जाते थे. 74 साल की उम्र में जब सुरैया ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया था.
फिल्मों और गायिकी की दुनिया में भले ही सुरैया के हजारों चाहने वाले थे, लेकिन असल जिंदगी में ये अदाकारा एकदम अकेली थीं. सुरैया और देव आनंद (Dev Anand) के अधूरे प्यार की दास्तान आज तक सुनाई जाती है. सुरैया ने फिल्मों में अपने लंबे करियर के दौरान सिर्फ एक बार ही इश्क किया था और जब वो इश्क मुकम्मल न हो सका, तो इस अदाकारा ने ताउम्र अकेले रहने का फैसला किया.
फिल्म के सेट पर हुई थी मुलाकात-
सुरैया और देव आनंद की मुलाकात 1948 में रिलीज हुई फिल्म ‘विद्या’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरैया और देव आनंद का इश्क परवान चढ़ने लगा. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताते थे. धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियों की खबर सुरैया के घरवालों को हो गई. सुरैया और देव आनंद के रिश्ते के बारे में पता चलते ही सुरैया के घरवाले गुस्से से आग -बबुला हो गए और उन्होंने इस अभिनेत्री पर पहरा लगा दिया.
देव आनंद ने आत्मकथा में किया है सुरैया का जिक्र-
इसके बाद न सुरैया देव आनंद से मिल पाती थीं और न ही वह दोनों कभी बात कर पाते थे. दरअसल, सुरैया और देव आनंद अलग-अलग धर्म से आते थे जिसकी वजह से इस अदाकारा की दादी इन दोनों की शादी के सख्त खिलाफ थीं. देव आनंद ने अपने और सुरैया के रिश्ते का जिक्र अपनी आत्मकथा ‘रोमांसिंग विथ लाइफ’ में भी किया है.
दादी बनीं ‘विलेन’-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि देव आनंद सुरैया को भगाकर उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन इस बात की खबर सुरैया की दादी को हो गई थी. इस अभिनेत्री के घरवालों ने जब देव आनंद को जान से मारने की धमकी दी तो इस अदाकारा ने अपने पैर पीछे खींच लिए. उन्होंने न सिर्फ देव आनंद को शादी के लिए मना कर दिया बल्कि साथ ही उनसे हमेशा के लिए दूरी बना ली. इसके साथ ही इन दोनों की प्रेम कहानी ने धर्म के आगे दम तोड़ दिया.
खुद को कहा था कायर-
सुरैया ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए खुदको कायर भी कहा था. उन्होंने कहा था कि वह अपने परिवारवालों के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं. शायद वो कायर थीं. इस प्रेम कहानी के खत्म होने के बाद देव आनंद कुछ सालों बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. उन्होंने अपनी को-स्टार कल्पना कार्तिक संग शादी कर ली, लेकिन सुरैया अपनी जिंदगी में वहीं खड़ी रहीं. इस अदाकारा ने अपने अधूरे इश्क का दर्द सीने में दफन किए अपनी पूरी जिंदगी अकेले ही गुजार दी.
फिर कभी दिलीप कुमार के साथ नहीं किया काम-
सुरैया अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सबसे महंगी एक्ट्रेस भी थीं. दिलीप कुमार जैसे बड़े-बड़े कलाकार भी इस अभिनेत्री के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन एक फिल्म के सेट पर ये अदाकारा दिलीप कुमार से इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने गुस्से में फिल्म ही छोड़ दी और उसके बाद उन्होंने कभी भी दिलीप कुमार के साथ कोई फिल्म नहीं की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dev Anand, Entertainment news.