सुरेखा सीकरी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
मुंबईः बाल विवाह पर आधारित पॉपुलर टीवी शो 'बालिका वधू (Balika Vadhu)' से दादी के रूप में घर-घर में फेमस हुईं सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है. उन्होंने 75 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा (Surekha Sikri Passes Away) कह दिया. शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. 2020 में सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था. इससे पहले वह 2018 में पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था. इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी.
साल 2018 में सुरेखा सीकरी को 'बधाई हो' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद अपना पुरस्कार लेने के लिए सुरेखा सीकरी व्हीलचेयर में पहुंची थीं. जब वह व्हीलचेयर पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं तो उन्हें सम्मान देने के लिए लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं थीं. अवॉर्ड मिलने के बाद सुरेखा ने कहा था कि मैं दिल से बहुत खुश हूं और यह खुशी दोस्तों और परिवारवालों के साथ मिलकर बाटूंगीं.
ब्रेन स्ट्रोक के कारण उन्हें आंशिक रूप से लकवा मार गया था. सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक के बाद कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्हें काम में भी समस्या आने लगी. जिसके कारण उनकी आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balika vadhu, Bollywood actress, Tv actresses