'निर्भया सुप्रीम' की रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
नई दिल्ली. निर्देशक सूर्या सिंह राजपूत ने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज बैरी, कृष्णा भट्ट, एहसान कुरेशी बदरुल इस्लाम और रोशनी रस्तोगी अभिनीत हिंदी फिल्म ‘मनिहार’ में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर उत्तर प्रदेश कानपुर में शूटिंग पूरा किया और जल्द ही उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म ‘निर्भया सुप्रीम’ एमएक्स प्लेयर पर आने वाली है.
फिल्म ‘निर्भया सुप्रीम’ की रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. सूर्या को उम्मीद करते है कि उनकी यह फिल्म सभी को पसंद आएगी. इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस श्रेया सूर्यवंशी और उज्जवल पटानी की जोड़ी नजर आने वाली है. साथ ही इस फिल्म में पंकज बैरी भी नजर आने वाले हैं. बता दें, उन्होंने 2020 से 2022 वेब सीरीज ‘दी आर्टिस्ट’ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिदिता बाग के साथ हिंदी फीचर फिल्म ‘बूंद’ के अलावा कई वेब सीरीज में असिस्टेंट और चीफ डायरेक्टर के रूप में काम किया है.
बता दें, सूर्या जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला से आते हैं, मुंबई में अपने काम और कला से हर रोज एक नया मुकाम हासिल कर रहे हैं. महज 25 साल के उम्र में सूर्या ने निर्देशन के जगत में अपना नाम बनाया है. मुंबई जैसे महानगरी में रहने के बावजूद उन्होंने अपने गांव को नहीं भुला है. आज सिनेमा जगत में इतना नाम कमाने के बाद भी वह अपने गांव से जुड़े हैं और वहां की संस्कृति की बाते करते हैं.
निर्देशन और फिल्म के जगत से उनका लगाव बचपन से ही था. वह सिनेमा के प्रति अपने इस रुझान को पूरा करने के लिए सिनेमा जगत में आए. देवरिया के यूथ के लिए अब वह आइकॉन बन चुके हैं और कई लोग यह विश्वास करने लगे हैं कि आपके सपने कितने भी बड़े हों पूरे हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood films
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल