राब्ता के नए गाने 'साड्डा मूव' में सड़कों पर नाचे सुशांत सिंह राजपूत
News18Hindi Updated: May 8, 2017, 4:32 PM IST

यह गाना सुशांत सिंह की एंट्री के साथ होता है. गाने में सुशांत कभी बस की छत पर नाचते तो कभी रिक्शा चलाते दिखेंगे.
यह गाना सुशांत सिंह की एंट्री के साथ होता है. गाने में सुशांत कभी बस की छत पर नाचते तो कभी रिक्शा चलाते दिखेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: May 8, 2017, 4:32 PM IST
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनौन की आने वाली फ़िल्म 'राब्ता' का डांस ट्रैक 'साड्डा मूव' रिलीज़ हो गया है.
हालांकि इस गाने में सुशांत के साथ कृति नहीं बल्कि फुकरे में दिखने वाले वरुण शर्मा नज़र आ रहे हैं.
पंजाबी धुनों से भरे इस गाने में सुशांत लंबे समय बाद डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.
गाने की लोकेशन में पंजाब की मिली जुली लोकेशन्स हैं और इस गाने में सुशांत कभी बस की छत पर नाचते, तो कभी रिक्शा चलाते दिखेंगें.दिलजीत दोसांझ और प्रदीप सिंह की आवाज़ से सज़े इस गाने के संगीतकार प्रीतम हैं.
'साड्डा मूव' की ज़्यादातर शूटिंग अमृतसर में की गई हैं और सुशांत और कृति इन दिनों अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए अमृतसर ही गए हुए है, जिसकी तस्वीरें उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है.
हाल ही में रिलीज़ हुए इस फ़िल्म के टाइटल ट्रैक में दीपिका नज़र आई थीं. वहीं अब ख़बर है की एक्टर राज कुमार राव इस फ़िल्म में स्पेशल अपीयरेंस करते नज़र आएंगे.
गाना यहां देखें:
इस फ़िल्म का निर्देशन दिनेश विजान ने किया है. इस फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनोन लीड रोल में नज़र आएंगे. ये फ़िल्म 9 जून को रिलीज़ होने जा रही है.
हालांकि इस गाने में सुशांत के साथ कृति नहीं बल्कि फुकरे में दिखने वाले वरुण शर्मा नज़र आ रहे हैं.
पंजाबी धुनों से भरे इस गाने में सुशांत लंबे समय बाद डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.
गाने की लोकेशन में पंजाब की मिली जुली लोकेशन्स हैं और इस गाने में सुशांत कभी बस की छत पर नाचते, तो कभी रिक्शा चलाते दिखेंगें.दिलजीत दोसांझ और प्रदीप सिंह की आवाज़ से सज़े इस गाने के संगीतकार प्रीतम हैं.
'साड्डा मूव' की ज़्यादातर शूटिंग अमृतसर में की गई हैं और सुशांत और कृति इन दिनों अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए अमृतसर ही गए हुए है, जिसकी तस्वीरें उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है.
हाल ही में रिलीज़ हुए इस फ़िल्म के टाइटल ट्रैक में दीपिका नज़र आई थीं. वहीं अब ख़बर है की एक्टर राज कुमार राव इस फ़िल्म में स्पेशल अपीयरेंस करते नज़र आएंगे.
गाना यहां देखें:
इस फ़िल्म का निर्देशन दिनेश विजान ने किया है. इस फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनोन लीड रोल में नज़र आएंगे. ये फ़िल्म 9 जून को रिलीज़ होने जा रही है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2017, 4:32 PM IST