सुब्रमण्यम स्वामी
नई दिल्ली. पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) उलझता जा रहा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से फिर एक सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि कूपर हॉस्पिटल (Cooper Hospital) के डॉक्टरों द्वारा फोरेंसिक (Forensic) के लिए विसरा रिपोर्ट (Viscera Report) क्यों नहीं भेजी गई? क्या सुशांत को दिखावे के लिए फांसी देने से पहले जहर दिया गया था?
एक दिन पहले शनिवार को स्वामी ने पूछा था कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत केस में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की? पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अनंतिम क्यों कहा गया? दोनों का एक ही कारण है- अस्पताल के डॉक्टरों को फोरेंसिक विभाग से एसएसआर की विसरा रिपोर्ट (Viscera Report) का इंतजार है ताकि पता चल सके कि उसे जहर दिया गया था या नहीं. इसके लिए सुशांत के नाखून भी भेजे गए हैं.
Why has the viscera report asked by Cooper Hospital doctors to Forensic not yet sent—on whether SSR was poisoned first before doing a sham hanging?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 1, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar police, Mumbai police, Rhea chakraborty, Subramanian swamy, Sushant Singh Rajput Suicide