(फोटो साभारः Instagram@Sushant Singh Rajput/Twitter@Naveenfansclub)
नई दिल्लीः सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) को नेशनल अवॉर्ड मिलने के ऐलान के बाद से दुनिया भर में उनके फैंस फूले नहीं समां रहे हैं. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (67th National Film Awards) में 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (हिन्दी) के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. 'छिछोरे' सितंबर 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और आते ही दर्शकों के बीच छा गई थी. फिल्म ने लोगों को 'थ्री ईडियट्स' (3 Idiots) की याद दिलाई थी.
तब दर्शकों को सुशांत में एक ऐसा स्टार नजर आया था जो बहुत स्पेशल था. तब कौन जानता था कि सिनेमा का यह अनमोल सितारा आखिरी बार बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखा रहा है. लेकिन इसे हम नियति कहें या अपनों की बेरुखी कि सुशांत को जीते-जी वह प्यार और सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे. तब बॉलीवुड के तमाम पुरस्कारों में फिल्म 'छिछोरे' की उपेक्षा हुई थी. कहीं-न-कहीं सुशांत के साथ-साथ उनके फैंस भी यह देख रहे थे और महसूस कर रहे थे.
अब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (67th National Film Awards) की घोषणा के बीच सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' लोगों के बीच फिर चर्चा में आ गई है. लोग अपने प्यारे एक्टर को फिर से याद कर रहे हैं और उनके न होने पर भावुक हो रहे हैं. एक फैन लिखता है, 'आपकी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला, पर आप हमारे बीच नहीं है.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 67th national award, Sushant Singh